Kathgarh Mandir Himachal काठगढ़ मंदिर
काठगढ़ मंदिर का इतिहास देव भूमि हिमाचल के कांगडा जिले मे भगवान शिव का एक रहस्मयी मंदिर है. यहा पर शिव लिंग दो भागों मे विभाजित है. गर्मियो मे यह स्वरुप दो भागों मे विभाजित हो जाता है और महा शिवरात्रि को एक रुप धारण कर लेता है. यहां इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन देखने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिलता है. इस मंदिर में विराजमान शिवलिंग देश का इकलौता ऐसा शिवलिंग है जो दो भागों में विभाजित है. छोटे भागों को मां पार्वती और बड़े भाग को भौले नाथ के रुप में पूजा जाता है. मंदिर में स्थापित शिवलिंग अष्टकोणीय है. भगवान शिव के रुप में पूजा जाने वाले शिवलिंग की ऊंचाई 8 फुट और माता पार्वती के रुप में पूजा जाने वाले हिस्से की ऊंचाई 6 फुट के करीब है. मान्यता के अनुसार मां पार्वती तथा भगवान शिव के अर्धनारीश्र्र के मध्य का हिस्सा नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का मिलन होता है. मान्यता है कि मंदिर में सिर झुकने वालो की झोली की खाली नहीं रही ं. पौराणिक कथा के अनुसार शिव पुराण के अनुस