BHAGWAN SHIV AUR MATA PARVATI KI KAHANI NAKAL MAT KARNA

सावन‌ मास में पढ़ें भगवान शिव और मां पार्वती की प्रेरणादायक कहानी 

एक बार भगवान शिव और माता पार्वती एक मंदिर के पास से गुज़र रहे थे. माता पार्वती की नज़र एक पति-पत्नि के जोड़े पर पड़ती है जो मंदिर से दर्शन कर के आ रहे थे. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.

                           


उन की हालत देखकर माता पार्वती भगवान शिव से कहती है, " प्रभु आप इन दोनो पर कृपा क्यों नहीं करते. "

भगवान शिव कहते हैं, " मैंने तो बहुत बार कोशिश की परंतु यह अपने कर्मों के कारण उस का फल नहीं भोग पाते.

माँ पार्वती कहती है, " आप एक बार मेरे कहने पर इन पर कृपा कर दो.

भगवान शिव माता पार्वती की बात मान जाते हैं. और बताते हैं कि , " मैंने इन के 100 कदमों की दूरी पर सोने के सिक्के रख दिए है. जब वह वहा तक पहुँचेगे तो देख सकेंगे."                     

माता पार्वती प्रभु का कथन सुनकर सोचती है कि अब इन दोनों को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

अभी वह पति -पत्नी 10 कदम ही चले होते हैं कि पीछे से सुंदर भजन की आवाज ़आती है. मुड़कर देखते हैं तो एक अंधे पति -पत्नी का जोड़ा भजन गा रहे होते हैं. वह दोनों रुककर उन्हें देखने लगते हैं और उनके चले जाने के बाद दोनों कहते हैं, " पति अंधा सो अंधा पर उसकी पत्नी भी अंधी. "

यह कहकर उस का पति उस अंधे व्यक्ति की तरह भजन गाता हुआ उस की नकल करते हुए आगे चलने लगता है.उस की पत्नी उस से कहती है कि ,"अगर उन की नकल ही करनी है तो क्यों ना हम भी उनकी ही तरह आँखें बंद करकर भजन गुनगुनाए." और वह दोनों ऐसा ही करते हैं.

जहाँ पर भगवान शिव ने सिक्के रखे होते हैं वह रास्ता दोनों पति- पत्नी आँखे बंद कर के निकल जाते हैं. 

यह सब देख माँ पार्वती कहती, " प्रभु आप ठीक ही कहते थे. यह अपने कर्मों के कारण ही इस हालत में है."

भगवान शिव बताते हैं कि यह पति- पत्नी अपनी श्रद्धा से मंदिर नहीं आते थे. अपने पड़ोस के पति -पत्नी की नकल करके मंदिर आते थे. 

इस लिए हमें किसी की नकल करने से बचना चाहिए. क्या पता हमारी यह आदत ही हमारी तरक्की के रास्ते में रूकावट हो.

यह भी पढे़- बद्रीनाथ बह्म कपाल धाम में श्राद्ध करने का क्या पुण्य मिलता है

अंगूठा छाप - एक प्रेरणा दायक कहानी जो सिद्ध करती है कि कई बार हम ईश्वर को जिस कमी के लिए उलाहना देते हैं ईश्वर ने उसे ही हमारी तरक्की के लिए चुना होता है

प्रार्थना की ताकत

चमत्कार- एक प्रेरणा दायक कहानी

कहानी अच्छी लगे तो please share button दबा कर  share जरूर करे.

Comments

Popular posts from this blog

RAKSHA SUTRA MANTAR YEN BADDHO BALI RAJA

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2023

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA