NAVRATRI MEIN MAA DURGA KA KAUN SE 9 ROOP KI PUJA KARTE HAIN
नवरात्रि में माँ दुर्गा के कौन से 9 (नौ) रूपों की पूजा की जाती है प्रतिपदा माँ शैलपुत्री के पूजा की जाती है. पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है .उन्हें शैलपुत्री इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह पर्वतराज हिमालय की पुत्री थी ,इसलिए उनका नाम शैलपुत्री पड़ा .शैलपुत्री पूर्व जन्म में माता सती थी जो कि प्रजापति दक्ष की पुत्री थी . उनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था .उन्होंने हवन कुंड में अपने शरीर का दाह कर दिया था .शैलपुत्री को पार्वती के नाम से भी पुकारते हैं .मां शैलपुत्री का वाहन वृषभ है. माता जी के दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल सुशोभित है. इनकी उपासना करने से असीम शक्तियां प्राप्त होती है. द्वितीय नवरात्रि माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा होती है. ब्रह्मचारिणी अर्थात तप की चारणी .मां पार्वती जोकि मां सती का ही पुनर्जन्म था ,उनको अपने पूर्व जन्म की कोई भी घटना याद नहीं थी .नारद जी के ने उन्हें भगवान शिव की पत्नी बनने के लिए प्रेरित किया.मां पार्वती ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घोर