अच्छे कर्मों (KARMA)का फल लौटकर ज़रूर आता है
आपके किए अच्छे कर्मों का फल जरूर मिलता है। जरूरी नहीं कि आप पैसों से ही किसी की मदद कर सकते हैं ईश्वर ने जो दिया है और सीमित साधनों से भी आप किसी की मदद कर सकते हैं। किए गए अच्छे कर्मों का फल दो लोगों की जिंदगी में कैसे काम आया उसका उचित उदाहरण है यह कहानी जो की सत्य घटना पर आधारित है
ब्रिटेन के स्कॉटलैंडलैंड में फ्लेमिंग नाम का एक किसान जब खेत में काम कर रहा था। उसने किसी बच्चे की चीखने की आवाज सुनी। जिस दिशा से आवाज आ रही थी जब वह उस ओर गया था, तो उसने एक बच्चे को दलदल में धंसे हुए देखा। उसने एक टहनी के सहारे उस बच्चे को दलदल से निकाल लिया। बच्चे के साथ आए लोगों ने किसान का शुक्रिया अदा किया।
वह बच्चा वहाँ के अमीर व्यक्ति रैडोल्फ चर्चिल का बेटा था ।जब उन्हें पता चला कि किसान ने उनके बेटे की जान बचाई है, तो वह उस किसान के पास शुक्रिया अदा करने के लिए आया और अपने बच्चे की जान बचाने के बदले किसान को एक बड़ी राशि की पेशकश की। लेकिन फ्लेमिंग स्वाभिमानी था, उसने मना कर दिया था।
रैडोल्फ चर्चिल ने किसान की झोंपड़ी से एक बच्चे को झांकते हुए देखा और उसने पूछा कि यह तुम्हारा बेटा है। किसान बोला हां यह मेरा बेटा है। चर्चिल ने कहा अगर आप को मेरा पैसा लेना मंजूर नहीं है तो, आप मुझे इस बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने दे। मैं इस बच्चे को उसी स्कूल में पढा़ऊगा, जिसमें मेरा बच्चा पढ़ता है। चर्चिल ने कहा की अपने बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए आप मेरी बात मान ले।
बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग मान गए और उनके बेटे को लंदन के सेंट मेरिज मेडिकल स्कूल से स्नातक की डिग्री मिली। आगे जा कर उस किसान का बेटा दुनिया का महान वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।जिसने पेनिसिलिन नामक दवाई का अविष्कार किया।
लेकिन कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई है। आगे चलकर उस अमीर व्यक्ति का बेटा गंभीर रूप से बीमार हुआ और उसकी जान उस किसान के बेटे द्वारा खोजे गए पेनिसिलिन से बचाई।
उस अमीर व्यक्ति के बेटे का नाम विंस्टन चर्चिल जो दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहा।
इस कहानी से प्रेरणा मिलती है अगर आप किसी के लिए कुछ अच्छा करते हैं तो ,वह इंसान जीवन में कौन सी मुश्किल में कब किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता। इस कहानी से यह भी शिक्षा मिलती है कि किसी की मदद के लिए ज्यादा साधनों की जरूरत नहीं होती, जो है उसी से आप किसी की मदद कर सकते हैं और किए गए अच्छे कर्मों का फल भगवान जरूर देता है।
कहानी "कर्म ही इंसान को अच्छा या बुरा बनाते हैं "
कहानी "जिंदगी" एक छोटे से बच्चे की जीने की चाह ने आत्महत्या करने जा रहे युवक में जीने की चाह जगा दी
Comments
Post a Comment