दुर्गियाना मंदिर अमृतसर (Durgina Mandir,Amritsar)
दुर्गियाना मंदिर
दुर्गियाना मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर और शीतला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर का निर्माण हरसाई मल ,पृथ्वी चंद मीना के वंशज द्वारा करवाया गया था, इसकी नींव प्रसिद्ध समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय ने यहां रखी थी। दुर्गियाना मंदिर परिसर में दुर्गा माता के एक रूप शीतला माता का भी मंदिर है।
मंदिर का स्वरूप
इस मंदिर की बनावट स्वर्ण मंदिर की तरह है। इस मंदिर का नाम दुर्गा माता के नाम पर रखा गया है। मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले अखंड ज्योति के दर्शन होते हैं ।सत्यनारायण मंदिर का निर्माण सरोवर के बीचो के बीच किया गया है ।मंदिर के गुंबद पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। यह मंदिर नक्काशीदार चांदी के दरवाजों के लिए प्रसिद्ध है।
मंदिर में मनाए जाने वाले त्योहार
दशहरा, दिवाली, रामनवमी, जन्माष्टमी के पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं। इन त्योहारों के दौरान मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाता है। सावन के महीने में हर रविवार को नवविवाहित औरते फूलों के गहने पहन कर पूजा करने आती है.
बड़ा हनुमान मंदिर
मंदिर परिसर में बड़ा हनुमान जी का मंदिर है. हर साल यहां पर लंगूर मेला लगता है। देश-विदेश से लोग यहां पर बच्चों को लंगूर बनाने के लिए आते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी।
Comments
Post a Comment