MAA LAKSHMI JI VISHNU BHAGWAAN KE CHRAN KYU DABATI HAI
माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु के चरण( पैर) क्यों दबाती है |
PIC SOURCE : GOOGLE |
आप ने भगवान विष्णु की तस्वीर में मां लक्ष्मी को उनके चरण दबाते हुए देखा होगा इसका बहुत महत्व है.
धन लाभ हर व्यक्ति की इच्छा होती है और धन की देवी मां लक्ष्मी जी है. लक्ष्मी जी की प्राप्ति भगवान विष्णु के बिना नहीं हो सकती क्योंकि भगवान विष्णु जगत के पालनहार हैं. मां लक्ष्मी संपन्नता कि देवी हैं और दोनों पृथ्वी पर संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं .
एक पौराणिक कथा के अनुसार एक बार नारद जी मां लक्ष्मी से पूछते हैं कि सभी देवता- गण ,राजा महाराजा उनकी पूजा अर्चना करते हैं. फिर भी आप भगवान विष्णु के चरणों को क्यों दबाती हैं .क्या भगवान विष्णु को अपने से श्रेष्ठ समझती हैं.मैं जानना चाहता हूं कि आपके भगवान विष्णु के चरण दबाने के पीछे ऐसा कौन सा गहन राज छुपा है.
मां लक्ष्मी ने बताया कि यह सारी सृष्टि ग्रहों से संचालित हैं हम देवी देवता भी इन ग्रहों के प्रभाव से मुक्त नहीं हो सकते. स्त्री के हाथ में देव गुरु बृहस्पति और पुरुष के चरणों में दानवों के गुरु शुक्राचार्य का वास होता है .गुरु और शुक्र के मिलन से धन का योग बनता है .इसलिए जब भी स्त्री पुरुष के चरण दबाती हैं तो धन योग बनता है.
एक पौराणिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी जब भी भगवान विष्णु के साथ होती थी तो उनकी बहन अलक्ष्मी वहां पहुंच जाती थी. मां लक्ष्मी को एक दिन बहुत गुस्सा आया उन्होंने कहा कि जब मैं अपने पति के साथ होती हूँ तो तुम बार-बार क्यों आ जाती है .
अलक्ष्मी ने कहा कि मेरा कोई पति नहीं है ,कोई मेरी पूजा नहीं करता. इसलिए जहां तुम रहोगी वही मैं रहूंगी .यह बात सुनकर मां लक्ष्मी को बहुत क्रोध आया और उन्होंने अलक्ष्मी को श्राप दिया कि आज से मृत्यु का देवता तेरा पति है .
जहां गंदगी ,क्लेश, आलस ,पति -पत्नी में झगड़ा होगा वहीं पर तेरा वास होगा .
भगवान विष्णु ने वराह अवतार क्यों लिया
Jai maa lakshmi
ReplyDelete. *"हरे कृष्ण हरे कृष्ण.....*
ReplyDelete*....कृष्ण कृष्ण हरे हरे"*
*"हरे राम हरे राम.........*
*........राम राम हरे हरे"*
*🙏... जय श्री कृष्णा...🙏*