GAUTAM BUDDHA MOTIVATIONAL STORIES
गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानियां महात्मा बुद्ध की कहानियां हमें जीवन में आने वाली हर मुश्किल का सामना करने की प्रेरणा देती है 1: सच्चा श्रद्धा भाव MAHATMA BUDDHA STORY: एक बार महात्मा बुद्ध किसी नगर में धर्म प्रचार के लिए गए . हर कोई अपनी हैसियत के अनुसार उनके लिए कुछ लेकर आया. वहां का राजा भी अपने मन में अहंकार लिए बहुत से उपहार महात्मा बुद्ध के लिए लेकर आया . तभी एक बूढ़ी औरत आधा आम लेकर महात्मा बुद्ध के पास आई और बोली महात्मन मुझे जब आपके आने का पता चला तो मैं दौड़ी चली आई. मेरे पास आपको देने के लिए इस आधे आम के सिवा कुछ नहीं है . आज मुझे खाने के लिए केवल एक आम मिला था . उसमें से आधा मैंने पहले ही खा लिया था और आधा मैं आपके लिए ले आई हूं . कृपया इसे स्वीकार करें. महात्मा बुध स्वयं अपने आसन से उठे और उसकी भेंट स्वीकार करने के लिए आए . यह देखकर राजा दंग रह गया और बोला प्रभु इस बुढिया के जूठे आम को लेने आप अपने आसन से क्यों उठे. महात्मा बुद्ध ने कहा तुम जो लाए वह तुम्हारी कमाई का कुछ हिस्सा था लेकिन वह आधा आम उसके आज के दिन की पूंजी थी जो उसने श्रद्धा भाव से बिना अपनी