RAM RAM DO BAR EK SATH KYUN BOLA JATA HAI राम राम दो बार एक साथ क्यों बोला जाता हैं
राम-राम एक साथ बोलने के पीछे क्या रहस्य है
हिंदू धर्म में बहुत से लोग जब आपस में मिलते हैं तो एक दूसरे को राम-राम संबोधित करते हैं. क्या आप जानते हैं एक साथ दो बार राम राम बोलने का क्या कारण माना जाता है. आदि काल से ऐसी परंपरा चली आ रही है.
ऐसा माना जाता है कि हिंदी की शब्दावली में "र" 27 वां शब्द है ."आ" मात्रा में दूसरा और "म" शब्दावली में 25 वां शब्द है .
इन तीनों अंको का योग करें दो 27+ 2 +25 = 54.
एक बार राम नाम का योग हुआ 54
दो बार राम-राम का कुल योग हुआ 54+54= 108
जब हम किसी मंत्र का जाप करते हैं तो 108 मनके की माला फेरते हैं . ऐसा माना जाता है कि सिर्फ राम-राम कह देने से पूरी माला का जाप हो जाता है.
हनुमान जी ने सिद्ध किया राम से बड़ा राम का नाम
तुलसीदास जी ने रामचरितमानस क्यों और कब लिखी
सीता स्वयंवर का निमंत्रण अयोध्या क्यों नहीं भेजा गया
Comments
Post a Comment