SHRI KRISHNA NE GURU KO KYA GURU DAKSHINA DE श्री कृष्ण ने अपने गुरु को क्या गुरु दक्षिणा दी

श्री कृष्ण और बलराम जी के गुरु का नाम ऋषि सांदीपनि था. क्या आप जानते हैं श्री कृष्ण और बलराम ने अपने गुरु को क्या गुरु दक्षिणा दी? 


 श्री कृष्ण और बलराम ने कंस वध के बाद अपने माता-पिता देवकी और वासुदेव को रिहा करवाया और राज्य नाना उग्रसेन को सौंप दिया. वसुदेव जी ने कृष्ण और बलराम को शिक्षा प्राप्ति के लिए   ऋषि  सांदीपनि के आश्रम उज्जैन में दे भेज दिया . वही पर उनकी मित्रता सुदामा से हुई थी . 

उन्होंने दोनों को वेद पुराण की शिक्षा के साथ-साथ धनुर्विद्या ,राजनीतिक शास्त्र, गणित शास्त्र आदि  की विद्या दी. श्रीकृष्ण की स्मरण शक्ति इतनी तेज थी .माना जाता है कि उन्होंने 64 दिन सांदीपनि ऋषि के आश्रम में रह कर 64 दिनों में 64 विद्याएँ और 16 कलाएं सीख ली थी. 

                    गुरु दक्षिणा का समय आया तो दोनों ने गुरु से गुरु दक्षिणा मांगने को कहा तो ऋषि संदीपनी  और उनकी पत्नी ने श्री कृष्ण और बलराम को गुरु दक्षिणा में उनके पुत्र को वापस लाने के लिए कहा जो कि समुद्र की लहरों में डूब चुका था . 

अपने गुरु की आज्ञा का पालन करने के लिए दोनों कृष्ण और बलराम प्रभास क्षेत्र में गए और समुद्र से लहरों में डूब चुके उनके पुत्र को वापस करने के लिए कहा.  समुद्र में   ने श्रीकृष्ण को बताया कि दैत्य शंखासुर समुद्र में छिपा है .मुझे लगता है कि आपके गुरु का पुत्र उसके पास है. भगवान कृष्ण और बलराम ने समुद्र में जाकर शंखासुर को मारकर उसके पेट में गुरु के पुत्र को खोजा लेकिन वह नहीं मिला. 

शंखासुर के शरीर से  शंख बाहर निकला जिसे पंचजन्य शंख कहा जाता है .शंखाचूर के शरीर का शंख लेकर कृष्ण बलराम यमराज के पास पहुंचे . 

यमलोक में जाकर उन्होंने शंख बजाया. यमराज  ने उनसे पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं. श्रीकृष्ण कहने लगे ,"मेरे गुरु के पुत्र को उसके पूर्व जन्म के पापों के कारण यहां लाया गया है , अब तुम उसे मुझे सौंप दो ".यह सुनकर यमराज ने श्री कृष्ण को ऋषि संदीपनी के पुत्र को सौंप दिया.

श्री कृष्ण और बलराम अपने गुरु के पास पहुंचे और गुरु दक्षिणा के रूप में उनके पुत्र को सौंप दिया. दोनों ने गुरु  से पूछा कि आपको गुरु दक्षिणा में और क्या चाहिए तो गुरु ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि तुम दोनों ने शिष्य के कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाया है .

सारी सृष्टि में  तुम्हारा यश होगा और ऋषि संदीपनी ने श्री कृष्ण को  जगतगुरु की उपाधि दी.

ALSO READ HINDI MYTHOLOGICAL STORY 

श्री कृष्ण पर स्यमंतकमणि चोरी करने का कलंक कथा

नंद और यशौदा को कौन से तप के कारण मिला श्री कृष्ण के माता पिता बनने का सौभाग्य

देवकी और वसुदेव को कैसे मिला श्री कृष्ण के माता पिता बनने का सौभाग्य

श्री कृष्ण की बाल लीलाएँ

श्री कृष्ण ने कैसे तोड़ा अपनी पत्नी सत्यभामा का घमंड

श्री कृष्ण के कंजूस भक्त की कहानी " चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए "

श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI