SHRI HARI VISHNU KE BHAKT KE KAHANI
श्री हरि विष्णु के सच्चे भक्त की कहानी कहते हैं अगर भगवान को सच्चे मन से जपो तो वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. फिर चाहे आप ईश्वर को किसी भी नाम से याद करो,जप करो. भगवान विष्णु के एक ऐसे ही सच्चे भक्त की कहानी. एक बार एक सीधा- साधा, अनपढ़ गवार किसान था.वह एक संत जी के पास गया और कहने लगा कि मुझे ईश्वर का ऐसा नाम बता दो जिसे मैं सारा दिन जपता रहू और अपना काम भी करता रहूं. मेरा परलोक भी सुधर जाए. संत ने कहा ठीक है तुम अघमोचन (अघ जाने के पाप) और मोचन (जाने हरने वाला) नाम जपा करो. अघमोचन नाम का दिन रात जाप किया करो. सीधा-साधा किसान रास्ते में जाते - जाते अघमोचन - अघमोचन नाम रटते हुए जा रहा था. लेकिन कुछ देर बाद 'अ' भूल गया और घमोचन घमोचन नाम रटने लगा. अब दिन-रात वह घमोचन घमोचन रटता रहता. एक दिन भगवान विष्णु भोजन करते हुए मुस्कुरा रहे थे ,तो मां लक्ष्मी ने इसका कारण पूछा. भगवान विष्णु कहने लगे कि लक्ष्मी मेरा एक भक्त मेरा ऐसा नाम रट रहा है. जिसका शास्त्रों में कोई वर्णन ही नहीं है . लेकिन नाम चाहे वह गलत ही ले रहा हो लेकिन उसका मन मेरी और ही लगा हुआ है. इसके मन में मेरी