SHRI HARI VISHNU KE BHAKT KE KAHANI
श्री हरि विष्णु के सच्चे भक्त की कहानी
संत ने कहा ठीक है तुम अघमोचन (अघ जाने के पाप) और मोचन (जाने हरने वाला) नाम जपा करो. अघमोचन नाम का दिन रात जाप किया करो. सीधा-साधा किसान रास्ते में जाते - जाते अघमोचन - अघमोचन नाम रटते हुए जा रहा था.
लेकिन कुछ देर बाद 'अ' भूल गया और घमोचन घमोचन नाम रटने लगा. अब दिन-रात वह घमोचन घमोचन रटता रहता. एक दिन भगवान विष्णु भोजन करते हुए मुस्कुरा रहे थे ,तो मां लक्ष्मी ने इसका कारण पूछा.
भगवान विष्णु कहने लगे कि लक्ष्मी मेरा एक भक्त मेरा ऐसा नाम रट रहा है. जिसका शास्त्रों में कोई वर्णन ही नहीं है . लेकिन नाम चाहे वह गलत ही ले रहा हो लेकिन उसका मन मेरी और ही लगा हुआ है. इसके मन में मेरी ही छवि है. उसका गलत नाम लेने के कारण ही मुख पर मुस्कान है.
माँ लक्ष्मी कहने लगी आपको लगता है कि यह आपका सच्चा भक्त है तो चलो इसकी परीक्षा लेते हैं . विष्णु जी कहने लगे की लक्ष्मी अगर तुम्हारी ऐसी इच्छा है चलो धरती पर चलते हैं. दोनों ने साधारण से स्त्री पुरुष का रूप धारण कर लिया और खेत किसान के खेत के पास पहुंचे.
भगवान विष्णु कहने लगे लक्ष्मी परीक्षा तुमने लेनी है इसलिए तुम किसान के पास जाओ . किसान के खेत के पास कुछ गड्ढे बने हुए थे तो विष्णु जी कहने लगे कि मैं उसमें जाकर छिप जाता हूं . तुम जाकर उस किसान की परीक्षा ले लो.
मां लक्ष्मी उस किसान के पास गई और बार-बार उससे पूछने लगी कि किसका नाम जप रहे हो . किसान था तो थोड़ा मुंहफट लेकिन फिर भी चुप रहा कि मेरे ध्यान में किसी प्रकार का कोई विघ्न ना पड़ जाए. वह घमोचन घमोचन नाम रटता रहा. लक्ष्मी जी ने पूछना बंद नहीं किया पूछती रही किसका नाम जप रहे हो .
किसान खीझ कर कहने लगा तेरे भरतार(पति) का नाम जप रहा हूं . लक्ष्मी जी सोचती है शायद किसान मुझे पहचान लिया है. लक्ष्मी जी फिर से पूछती हैं अगर मेरे भरतार का नाम जप रहे तो कहां है मेरा भरतार . किसान और गुस्से से बोला जही होगा किसी गड्ढे में जाओ ढूंढ लो.
महालक्ष्मी ने विष्णु भगवान को पुकारा कि प्रभु बाहर आ जाओ यह तो यह तो सचमुच आपका सच्चा भक्त है . इसने तो मुझे भी पहचान लिया और आपके बारे में भी सब कुछ जानता है . भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी ने उसे साक्षात अपने दिव्य रूप के दर्शन दिए.
कहने का भाव यह है कि भगवान तो भाव के भूखे हैं निश्छल भाव और सच्चे मन से भगवान को जपते है वो तो वह ऐसे भक्तों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
भगवान विष्णु के भक्त नारद जी की कथा
श्री हरि विष्णु के भक्त ध्रुव का प्रसंग
श्री हरि विष्णु के भक्त प्रहलाद की कथा
श्री हरि के भक्त राजा पृथु की कथा
श्री हरि विष्णु के भक्त प्रचेताओं की कथा
भगवान विष्णु के भक्त राजा अम्बरीष की कथा
नारायण नारायण कर विष्णु लोक प्राप्त करने वाले अजामिल की कथा
भगवान विष्णु के भक्त गजेंद्र की मोक्ष कथा
भगवान विष्णु को अधिक मास क्यों पसंद
नारदजी ने भगवान विष्णु को स्त्री वियोग का श्राप क्यों दिया
Comments
Post a Comment