SWAMINARAYAN MANDIR GHARPUR GUJARAT TEMPLE WATCH घरपुर गुजरात टेंपल वॉच

 




घरपुर गुजरात के स्वामीनारायण गोपीनाथ मंदिर में ठाकुर जी की एक मुर्ति है . ठाकुर जी की इस मुर्ति की कलाई पर एक घड़ी बंधी है . ठाकुर जी के कलाई पर यह घड़ी करीब 50 से भी अधिक साल  पहले एक अंग्रेज ने बांधी थी .जब उसे पता चला कि ठाकुर जी की मूर्ति में प्राण है, तो उसमें सच्चाई परखने के लिए ठाकुर जी के कलाई में घड़ी बांध दी. ठाकुर जी की लीला अपरम्पार कलाई में डालते ही घड़ी चल पड़ी.

यह घड़ी सेल(cell) से नहीं पल्स रेट से चलती है. 50 से भी अधिक साल से यह घड़ी चल रही है और अभी भी ठीक समय बताती है. ठाकुर जी के श्रृंगार के समय जब घड़ी उतारते हैं तो घड़ी बंद हो जाती है. ठाकुर जी के हाथ में डालते ही फिर से चलना शुरू हो जाती हैं. 

ठाकुर जी लीला अपरम्पार है. जय श्री कृष्णा

 Also Read -


श्री राधा कृष्ण आरती लिरिक्स इन हिन्दी

मधुराष्टकं लिरिक्स हिन्दी अर्थ सहित

श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है

तिरुपति बालाजी मंदिर के रहस्य

बांकेबिहारी मंदिर से जुड़े रहस्य

बड़ा हनुमान मंदिर जहाँ हनुमान जी की मूर्ति बैठी मुद्रा में है

श्री कृष्णजन्माष्टमी कथा

श्री कृष्ण के 108 नाम

श्री कृष्ण को छप्पन भोग क्यों लगाया जाता है

श्री कृष्ण मोर पंख क्यों धारण करते हैं.

राधे राधे नाम की महिमा

श्री कृष्ण, सुदामा और माया का प्रसंग

लड्डू गोपाल की सेवा के फल का प्रसंग

श्री कृष्ण के माता पिता माँ यशोदा और नंद बाबा

श्री कृष्ण के माता पिता देवकी और वसुदेव

श्री कृष्ण ने अपने गुरु को क्या गुरु दक्षिणा दी

प्रार्थना की ताकत

श्री कृष्ण के कंजूस भक्त की कहानी

.

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI