VIJAYA EKADSHI विजया एकादशी 2021




विजया एकादशी की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ   फाल्गुन मास के कृृृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत आता है.  यह एकादशी महाशिवरात्रि  से दो दिन पहले आती है इसलिए इस का महत्व ओर बढ़ जाता है. विजया एकादशी 9 मार्च दिन मंगलवार को है. 

मान्यता है कि विजय एकादशी का व्रत भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले विजय प्राप्ति के लिए किया था. इसलिए इस व्रत को विजया एकादशी कहा जाता है.

विजया एकादशी व्रत कथा

जब रावण सीता माता का हरण करके उन्हें लंका जी ले गया तो श्री राम वानर सेना की सहायता से समुद्र तट तक पहुंच गए. लेकिन उनके सामने विशाल समंदर को लांघने की चुनौती थी. हनुमान तो पवन पुत्र थे इसलिए उड़कर लंका जी पहुंच गए. सीता माता का पता लगाकर और लंका दहन करके वापस आ गए .

लेकिन श्रीराम के लिए चुनौती दी थी बाकी की वानर सेना के साथ सात समुंदर पार कैसे पहुंचे . लक्ष्मण जी ने श्रीराम से कहा कि प्रभु यहां से कुछ दूरी पर  वकदालभ्य  ऋषि रहते हैं . प्रभु उनसे कोई उपाय पूछ ले . ऋषि ने बताया कि प्रभु आप पूरी वानर सेना के साथ एकादशी का व्रत करें और अपने इष्ट की पूजा करें. श्री राम भगवान शिव को अपना इष्ट मानते थे इसलिए उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और ऋषि ने जो व्रत की विधि बताई थी उसके अनुसार पूरी वानर के साथ एकादशी का व्रत किया.

 व्रत के प्रभाव से समुंदर के पार जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ और समुद्र देवता ने उन्हें समुंद्र पर पुल बनाने का सुझाव दिया और इसी व्रत के प्रभाव से श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की. इसलिए इस व्रत का नाम विजया एकादशी पड़ गया.

माना जाता है कि अगर किसी को किसी क्षेत्र में विजय प्राप्त करनी हो तो उसे विजया एकादशी का व्रत करना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है.

 Also Read

श्री राम के सच्चे भक्त का प्रसंग

भगवान विष्णु के सच्चे भक्त का प्रसंग

कृष्ण भक्त का अटूट विश्वास

अंगूठा छाप एक कहानी जो सिद्ध करती है कि जिस कमजोरी के लिए हम ईश्वर को उलाहना देते हैं ईश्वर ने उसे हमारी तरक्की के लिए चुना होता है

"चमत्कार", एक कहानी जिस में एक बच्चे की कोशिश ने कैसे ईश्वर को भी चमत्कार करने के लिए विवश कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI