चैत्र नवरात्रि 2021 CHAITAR NAVRATRI

 

इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं और समाप्ति 21 अप्रैल को होगी. 


चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिन्दू नववर्ष प्रारंभ होता है. चैत्र नवरात्रि में राम नवमी का त्यौहार मनाया जाता है. मान्यता है कि रामनवमी के दिन श्रीराम ने अवतार लिया था.


माना जाता है कि नवरात्रि में मां पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच में रहती है. इस लिए भक्त माँ दुर्गा को खुश करने के लिए पाठ पूजा करते हैं. माँ की आरती, चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं और माँ की भेंटे गाते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है.

13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो रही जानिए  हर एक नवरात्र की तारीख . 

13 -  अप्रैल   मां शैलपुत्री  पूजा, घटस्थापना
14 -  अप्रैल   मां ब्रह्मचारिणी पूजा
15 -  अप्रैल   मां चंद्रघंटा पूजा
16 -  अप्रैल   मां कुष्मांडा पूजा 
17 -  अप्रैल   मां स्कंदमाता पूजा
18 - अप्रैल    मां कात्यानी पूजा
19 - अप्रैल    मां कालरात्रि पूजा
20 - अप्रैल    मां महागौरी पूजा दुर्गा मां अष्टमी 
21 - अप्रैल    मां सिद्धिदात्री पूजा , राम नवमी

नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन का विशेष महत्व है.हर वर्ष नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती है. जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है .

इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल दिन मंगलवार को शुरू हो रहे हैं. मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण माँ घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी. 

नवरात्रि में हर दिन का अलग रंग है मान्यता है इन रंगों का प्रयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

 प्रतिप्रदा- मंगलवार लाल रंग शक्ति का प्रतीक है.

 द्वितीय-   बुधवार नीले रंग का महत्व है. नीला रंग शांति और ऊर्जा का  प्रतीक है. 

तृतीया- बृहस्पतिवार  पीले रंग का विशेष महत्व है . यह रंग साहस का प्रतीक माना गया है.

चतुर्थी - शुक्रवार  हरे रंग का महत्व है जो की हरियाली का प्रतीक माना गया है.

पंचमी - शनिवार ( ग्रे )  रंग का विशेष महत्व है. इस में आप उर्जा से भरा महसूस करेंगे.

 छष्ठी- रविवार  केसरिया रंग को शुभ माना गया है. यह रंग सकारात्मकता उर्जा और  शौर्य का प्रतीक है.

सप्तमी - सोमवार सफेद रंग का विशेष महत्व है. 

अष्टमी - मंगलवार इस दिन गुलाबी रंग का महत्व है. गुलाबी रंग सकारात्मकता का प्रतीक है.

नवमी- बुधवार इस दिन आसमानी नीला रंग पहनना चाहिए.

माँ दुर्गा की उत्पत्ति

सपने में माँ दुर्गा या माँ दुर्गा के मंदिर को देखना

नवरात्रि में माँ दुर्गा के कौन से नौ रूपों की जाती है

माँ दुर्गा शेर की सवारी क्यों करती है


Comments

Popular posts from this blog

RAKSHA SUTRA MANTAR YEN BADDHO BALI RAJA

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2023

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA