चैत्र नवरात्रि 2021 CHAITAR NAVRATRI
इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं और समाप्ति 21 अप्रैल को होगी.
13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो रही जानिए हर एक नवरात्र की तारीख .
नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन का विशेष महत्व है.हर वर्ष नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती है. जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है .
इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल दिन मंगलवार को शुरू हो रहे हैं. मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण माँ घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी.
नवरात्रि में हर दिन का अलग रंग है मान्यता है इन रंगों का प्रयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
प्रतिप्रदा- मंगलवार लाल रंग शक्ति का प्रतीक है.
द्वितीय- बुधवार नीले रंग का महत्व है. नीला रंग शांति और ऊर्जा का प्रतीक है.
तृतीया- बृहस्पतिवार पीले रंग का विशेष महत्व है . यह रंग साहस का प्रतीक माना गया है.
चतुर्थी - शुक्रवार हरे रंग का महत्व है जो की हरियाली का प्रतीक माना गया है.
पंचमी - शनिवार ( ग्रे ) रंग का विशेष महत्व है. इस में आप उर्जा से भरा महसूस करेंगे.
छष्ठी- रविवार केसरिया रंग को शुभ माना गया है. यह रंग सकारात्मकता उर्जा और शौर्य का प्रतीक है.
सप्तमी - सोमवार सफेद रंग का विशेष महत्व है.
अष्टमी - मंगलवार इस दिन गुलाबी रंग का महत्व है. गुलाबी रंग सकारात्मकता का प्रतीक है.
नवमी- बुधवार इस दिन आसमानी नीला रंग पहनना चाहिए.
सपने में माँ दुर्गा या माँ दुर्गा के मंदिर को देखना
नवरात्रि में माँ दुर्गा के कौन से नौ रूपों की जाती है
माँ दुर्गा शेर की सवारी क्यों करती है
Comments
Post a Comment