Posts

Showing posts from May, 2021

SHRI KRISHNA KO LADOO GOPAAL KYUN KAHA JATA HAI

Image
Krishna story in hindi:श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है ?   श्री कृष्ण के परम भक्त कुम्भनदास जी और उनके पुत्र रघुनंदन जी की कथा.   Lord Krishna story:  भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त कुम्भनदास जी ब्रज में रहते थे. उनके पास श्री कृष्ण का बांसुरी बजाते हुए एक विग्रह था. वह श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहते और श्री कृष्ण की भक्ति में कोई व्यावधान ना आ जाए इसलिए शहर से बाहर नहीं जाते थे. उन्हें एक बार वृन्दावन से भगवद् कथा का निमंत्रण आया . उन्होंने ने पहले मना कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी सेवा में कोई विध्न आए. लेकिन भक्तों के ज्यादा जोर लगाने पर वह मान गए. उन्होंने ने सोचा कि भगवान की सेवा की सारी तैयारी कर के जाऊँगा और प्रतिदिन वापिस आ जाया करेंगे. इस प्रकार उनकी सेवा का नियम भी बना रहेगा. उनके पुत्र का नाम रघुनंदन जी था. कुम्भनदास जी ने पुत्र को समझा दिया कि भोग मैंने तैयार कर दिया है तुम समय पर ठाकुर जी को भोग लगा देना. रघुनंदन जी ने थाली में भोग ठाकुर जी के सम्मुख रख दिया और ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए कहा. उनके बाल मन में था कि ठाकुर जी स्वयं आकर वैसे ही भोग ग

POSITIVE ATTITUDE सकारात्मक नजरिया

Image
         भविष्य की सोच एक राज्य था जहाँ पर राजा को पांच साल राज्य करने के बाद कुछ जरूरी सामान के साथ जंगल में छोड़ आते. यह परम्परा वहाँ पर कई सालों से चली आ रही थी. एक बार एक बहुत ही समझदार व्यक्ति को राजा बनाया गया. वह उस परम्परा के बारे में जानता था.उसनें मन्त्री से कहा कि मुझे वह स्थान दिखाओ जहाँ पांच साल बाद राजा को छोड़ा जाता है. राजा उस जगह का निरीक्षण करके वापिस आ गया और बहुत ही बेहतरीन तरीके से उसने राज्य किया. प्रजा ऐसे राजा को पा कर धन्य थी.  पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उसे भी जंगल जाने के लिए कहा गया. उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. इतने सालों में यह पहली बार हुआ था जब कोई राजा जंगल जाने के लिए उत्साहित था. जंगल के पास पहुंच कर मन्त्रियों ने राजा से पूछा कि महाराज आप को जंगल में जाकर रहने से कोई  परेशानी नहीं है. आज तक ना तो कोई राजा इतना खुश जंगल में गया और ना ही किसी को दोबारा वापिस देखा. राजा मुस्कुराया और बोला कि आप लोग स्वयं जाकर देख ले कि मैं परेशान क्यों नहीं हूँ ? जब मुझे राजा बनाया गया तो मैं जानता था कि पांच साल बाद मुझे इस जंगल में आ कर रहना है. इस लिए इ

SHRI KRISHNA, SUDAMA AUR MAYA श्री कृष्ण सुदामा और माया

Image
 Krishna and sudama story  एक बार श्री कृष्ण के सखा सुदामा श्री कृष्ण से कहते हैं कि माया क्या है? मुझे आपकी माया देखनी है. श्री कृष्ण उस दिन बात टाल देते हैं और कहते हैं कि किसी और दिन माया दिखाऊंगा. एक दिन श्री कृष्ण और सुदामा नदी पर स्नान करने जाते हैं  . सुदामा देखता है कि कृष्ण स्नान करके बाहर आ गया है और पिताम्बर पहन रहे हैं. सुदामा सोचता है कि एक डुबकी और लगा लेता हूं. उसी समय श्री कृष्ण की माया शुरू हो जाती है.  सुदामा डुबकी लगा कर बाहर आता है और देखता है कि कृष्ण जा चुके हैं और नदी में बाढ़ आ चुकी है और वह नदी के बहाव के साथ बहे जा रहा है और दूर कही एक किनारे पर पहुँचते हैं तो नदी से निकल कर नगर की ओर चल पड़ते हैं.  उसी समय एक हथिनी उनके गले में माला पहना देती है.नगर वासी सुदामा को बताते हैं आज से आप हमारे राजा है.  क्योंकि हमारे राज्य में किसी राजा के मर जाने के बाद हथिनी जिसके गले में माला पहनाती है . वही हमारा अगला राजा बनता है. उसकी शादी राज कन्या से हो जाती है और वह राजा बन जाता है. उसके दो बच्चे हुए. लेकिन एक दिन उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाती है. वह पत्नी की मृत्यु पर व

SHRI RAM KE BHAKT KI KATHA

Image
श्री राम के भक्त की कथा Devotional story of lord Ram: कहते हैं कि जो अनन्य भाव से ईश्वर की भक्ति करते हैं. उन पर आने वाले कष्टों का निवारण करने भी स्वयं ईश्वर को आना पड़ता है. श्री राम के ऐसे ही एक सच्चे भक्त का प्रसंग जब श्री राम को स्वयं उसकी गवाही देंगे अदालत में आना पड़ा. वृंदावन में एक संत जी थे . उन्हें सभी जज साहब कहकर बुलाते थे .एक बार किसी ने पूछा कि हर कोई इन्हें जज साहब कह कर क्यों बुलाता है ?  तो पता चला कि वह संत दक्षिण भारत के किसी कस्बे में जज ही थे . एक बार उनकी अदालत में छोटे से गांव से एक केस आया . एक केवट का केस था .उसके दो बेटे और एक बेटी थी .बेटी के विवाह के समय बेटों ने पिता से कहा कि, "आप गांव के साहूकार से ब्याज पर कुछ रुपया उधार ले ले ,हम मेहनत करके वह कर्ज चुका देंगे ". वह केवट साहूकार से कुछ रकम उधार ले आया और उससे ब्याज की दर भी तय हो गई .बेटी की शादी हुई तो वह केवट मंदिर में ही रहने लगा . मंदिर की साफ-सफाई और सेवा करता . वह बहुत ही भोला था इसलिए हर कोई उसे भोला कह कर बुलाता. वह श्री राम का परम भक्त था . हर बात में कहता , "रघुनाथ जी जाने"

MORAL STORY KAL KI CHINTA MAT KAR IN HINDI

Image
"कल की चिंता मत कर" HINDI MORAL STORY जो सिद्ध करती है कि अगर मुसीबत में घबराने की बजाय positive attitude or out of the box thinking हमारी समस्या का हल ढूंढ सकती हैं. एक बार एक जादूगर था . वह बहुत ही कमाल के जादू करता था. एक बार  उसे राजा के दरबार में जादू दिखाने का मौका मिला. जादू दिखाते दिखाते उसने राजा का मुकुट गायब दिया. राजा ने उसे अपना अपमान समझा और उसे मौत की सजा सुना दी . उसकी पत्नी को पता चला तो उसने मिलने आई और रोने लगी . तुम तो राजा को जादू दिखा कर इनाम पाने आए थे . यह तो उल्टा हो गया और तुमे फांसी की सजा मिल गई. जादूगर कहने लगा कि परेशान मत हो . कल की चिंता मत कर. सकारात्मक सोचो आज तो मैं जिंदा हूं. मुझे विश्वास है कि, "मैं कोई ना कोई हल जरूर निकाल ही लूंगा". फांसी वाले दिन राजा ने जादूगर से पूछा कि, "तुम्हारी कोई आखिरी इच्छा है तो बताओ . जादूगर ने कहा कि आखिर इच्छा तो है लेकिन वह अब पूरी नहीं हो सकती . क्योंकि पूरा करने में एक साल लगेगा ? राजा ने कहा कि बताओ तुम्हारी इच्छा क्या है? जादूगर ने कहा कि महाराज मैं एक ऐसे जादूगर पर काम कर रहा था जो कि एक