SHRI KRISHNA KO LADOO GOPAAL KYUN KAHA JATA HAI

Krishna story in hindi:श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है ? श्री कृष्ण के परम भक्त कुम्भनदास जी और उनके पुत्र रघुनंदन जी की कथा. Lord Krishna story: भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त कुम्भनदास जी ब्रज में रहते थे. उनके पास श्री कृष्ण का बांसुरी बजाते हुए एक विग्रह था. वह श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहते और श्री कृष्ण की भक्ति में कोई व्यावधान ना आ जाए इसलिए शहर से बाहर नहीं जाते थे. उन्हें एक बार वृन्दावन से भगवद् कथा का निमंत्रण आया . उन्होंने ने पहले मना कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी सेवा में कोई विध्न आए. लेकिन भक्तों के ज्यादा जोर लगाने पर वह मान गए. उन्होंने ने सोचा कि भगवान की सेवा की सारी तैयारी कर के जाऊँगा और प्रतिदिन वापिस आ जाया करेंगे. इस प्रकार उनकी सेवा का नियम भी बना रहेगा. उनके पुत्र का नाम रघुनंदन जी था. कुम्भनदास जी ने पुत्र को समझा दिया कि भोग मैंने तैयार कर दिया है तुम समय पर ठाकुर जी को भोग लगा देना. रघुनंदन जी ने थाली में भोग ठाकुर जी के सम्मुख रख दिया और ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए कहा. उनके बाल मन में था कि ठाकुर जी...