GOD HELP THOSE WHO HELP THEMSELVES

 भगवान भी उनकी मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करते हैं . GOD HELP THOSE WHO HELP THEMSELVES इस कथन को सत्य करता भगवान विष्णु , गरूड़ जी और पक्षी का प्रेरणादायक प्रसंग



एक बार एक पक्षी के बच्चों को समुद्र ने पानी में डुबो दिया .पक्षी चोंच में पानी भरता और उसे बाहर फेंक आता . कुछ पक्षियों ने कहा कि इससे समुद्र नहीं सुखेगा .

पक्षी ने कहा कि सलाह नहीं चाहिए मदद चाहिए . इतना सुनते ही सभी पक्षी उसकी मदद करने लगे. ऐसे करते करते बहुत से पक्षी उसकी मदद करने लगे.

जब भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी को बात पता चली तो वह भी पक्षियों की मदद के लिए जाने लगे. भगवान विष्णु ने कहा कि,"तुम पक्षियों से समुद्र नहीं सुखेगा".

 गरुड़ जी ने भी विष्णु भगवान से कहा कि ,"प्रभु सलाह नहीं चाहिए मदद चाहिए". इतना सुनते ही भगवान विष्णु गरुड़ के साथ आ गए समुद्र को सुखाने. भगवान विष्णु को उनके साथ देख कर समुद्र डर गया और उसने पक्षी के बच्चों को वापिस कर दिया. उस पक्षी की कोशिश रंग लाई और उसे उसके बच्चे वापिस मिल गए .

सही कहते हैं भगवान भी उनकी मदद करते हैं जो अपनी मदद आप करते हैं.

Also Read

Comfort zone एक प्रेरणादायक प्रसंग



Comments

Popular posts from this blog

RAKSHA SUTRA MANTAR YEN BADDHO BALI RAJA

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2023

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA