LADOO GOPAAL KI SEWA ke katha लड्डू गोपाल की सेवा का फल की कथा

लड्डू गोपाल जी की सेवा करने से क्या फल  मिलता है ? Story in hindi 





 एक  बार एक सेठ जी श्री कृष्ण के परम भक्त थे. वह घर पर लड्डू गोपाल जी ले आए. सेठानी से कहने लगे कि इन की सेवा करना. इनको सुबह शाम भोग लगाना . सेठानी को उनकी सेवा करना बहुत मुश्किल लगता था . उनका मानना था कि मुझे बच्चों की देखभाल से समय नहीं मिलता. मैं ठाकुर जी की सेवा कैसे करूँ.

एक दिन उसने लड्डू गोपाल जी को अपने बगले के बगीचे मे ं मिट्टी खोद कर दबा दिया. अपने पति को कहा कि लड्डू गोपाल जी चोरी हो गए. सेठ जी ने को बहुत दुख हुआ लेकिन ठाकुर जी की इच्छा मान कर मन मसोस कर रह गए. 

उनके घर में एक माली बगीचे की देखभाल के लिए अक्सर आता. उसे बगीचे का वह भाग आकर्षित करता जहाँ सेठानी ने लड्डू गोपाल जी को दबाया था  . एक दिन उसने उस भाग को खोदा तो उसे लड्डू गोपाल जी मिल गए. वह भागा - भागा सेठानी जी के पास गया और उत्साहित हो कर सेठानी को बताने लगा कि देखो मुझे बगीचे में से लड्डू गोपाल जी मिले हैं  . 

सेठानी ने उसी समय उसे नौकरी से निकाल दिया और कहा कि अपने लड्डू गोपाल जी को भी लेते जाओ. सेठानी ने आसपड़ोस के घरों में यह बात फैला दी कि यह माली चोर है. इसलिए सभी ने उसे काम से निकल दिया.

सेठानी के मन में था कि कहीं माली बगीचे में से ठाकुर जी मिलने की बात उसके पति को ना बता दे. इसलिए उसने यह सारा षड्यंत्र रचा.

माली मायूस हो कर घर चला गया और पत्नी को लड्डू गोपाल सौंप कर रोने लगा. पत्नी ने कहा कि रो क्यों रहे हो? यह तो अच्छी बात है कि आप लड्डू गोपाल घर पर लेकर आए. 

माली ने सारी बात अपनी पत्नी को बताई कि कैसे लड्डू गोपाल के मिलते ही उसकी नौकरी चली गई. इस में अच्छी क्या बात है? पत्नी ने पति को ढांढस बंधाया और कहा कि ईश्वर पर विश्वास रखे. इसमें भी उन्होंने ने कुछ अच्छा ही सोच रखा होगा.

मालिन ने लड्डू गोपाल जी को साफ कर स्नान कराया और उन्हें घर के मंदिर में स्थापित कर भोग लगाया.  जो मिट्टी ठाकुर जी साफ करने के बाद मिली थी. उसने अपने पति से पूछा कि इसका क्या करु? 

माली ने कहा कि बाहर आंगन में इतनी सारी मिट्टी पड़ी है उस में ही फैंक दे. पत्नी ने मिट्टी बाहर पड़े ढेर पर फैंक दी.

अब माली का दो वक्त का गुजारा भी बहुत मुश्किल से  हो रहा था क्योंकि उसके चोर होने की झूठी खबर के कारण उसे सभी ने नौकरी से निकाल दिया था . 

एक दिन एक व्यक्ति उसके घर के बाहर से निकल रहा था.उसके घर के बाहर पड़ी मिट्टी में बहुत सुंदर फूल खिले देखे तो उसने माली को बाहर बुलाया । उसने पूछा कि, "क्या तुम इन फूलों के बारे में जानते हो" ? माली ने कहा कि मैंने यहां यह फूल उगने से पहले कभी नहीं देखे थे . मुझे इन फूलों की बारे में जानकारी नहीं है .

उस व्यक्ति ने बताया कि यह एक खास किस्म के फूल है . बाजार में यह फूल बहुत महंगे दाम पर बिकते हैं . माली ने जब फूल के बारे में जानकारी इकट्ठी की तो उस व्यक्ति की बात सच निकली. वो फूल खास किस्म के थे और बहुत महंगे दाम पर बिकते थे. 

अब उसने उन‌ फूलों की खेती बड़े पैमाने पर करनी शुरू कर दी. कुछ ही बर्षों में वह धनवान बन गया. उन दोनों पति-पत्नी ने निश्चय किया कि ठाकुर जी की सेवा में विध्न ना आए इसलिए हम बच्चा नहीं करेंगे . ठाकुर जी की सेवा हम बच्चे की तरह करेंगे.

एक दिन उस माली के घर एक भिखारिन भीख मांगने आई . माली ने उसे पहचान लिया . माली ने कहा कि सेठानी जी आप भीख क्यों मांग रही है  ? भिखारिन ने कहा कि मैं तुम्हें पहचान नहीं पाई .

माली ने कहा कि मैं वहीं माली हूं जिसे आप ने चोरी का झूठा इल्जाम लगा कर नौकरी से निकाल दिया था. मैं आज तक इस बात से परेशान हूं कि आप ने ऐसा क्यों किया था ?

तब सेठानी ने कहा कि,"मेरे पति की मृत्यु हो गई है और जिन बच्चों की देखभाल करने के लिए मैंने ठाकुर जी को मिट्टी में दबाया था उन्होंने ने मुझे घर से निकाल दिया. मैं अब भीख मांग कर गुजारा करती हूं.

मैंने तुम पर झूठा इल्जाम इस लिए लगाया था कि कहीं बगीचे में से लड्डू गोपाल निकलने की बात तुम मेरे पति को ना बता दो". 

माली ने कहा कि अब आप परेशान ना हों.आप की सेवा मैं करुंगा . क्योंकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन आप की वजह से मुझे लड्डू गोपाल जी मिले और उन्होंने  मेरा जीवन बदल दिया.

बोलो लड्डू गोपाल जी की जय। जय श्री कृष्णा।

Also Read

स्वामी नारायण मंदिर घरपुर गुजरात यहाँ ठाकुर जी के हाथ में pulse rate से चलने वाली घड़ी है

पढ़े प्रसंग जब श्री कृष्ण ने नारद जी को सिद्ध किया राधा रानी उनकी सबसे बड़ी भक्त क्यों है.

श्री कृष्ण मोर मुकुट क्यों धारण करते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI