WHEN LORD KRISHNA BORN STORY IN HINDI
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा हिन्दी में
श्री कृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार है. श्री कृष्ण का जन्म भाद्रमाह की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में माँ देवकी के गर्भ से मथुरा के कारावास में अत्याचारी कंस का वध करने के लिए हुआ था.
मथुरा नगरी में राजा उग्रसेन राज्य करते थे. उनके अत्याचारी पुत्र कंस ने उन्हें गद्दी से हटा कर कारागार में बंद कर दिया और स्वयं मथुरा का राजा बन गया. देवकी कंस की बहन थी.
देवकी और वसुदेव जी के विवाह के बाद जब कंस अपनी बहन देवकी की विदाई कर रहा था तो आकाशवाणी हुई की तुम्हारी बहन का आठवा पुत्र तुम्हारी मौत का कारण बनेगा. कंस तो देवकी को मारना चाहता था परंतु वसुदेव जी ने वादा किया कि वो सभी संतानों को उसे सौंप देगें, इस प्रकार उन्होंने ने देवकी की जान बचा ली.कंस ने देवकी और वसुदेव जी को जेल में कैद कर दिया.
देवकी और वसुदेव ने अपने छह पुत्र कंस को दे दिए. उनके सातवें पुत्र हुए 'बलराम' , जिसे योग माया ने माँ रोहिणी के गर्भ में संरक्षित कर दिया. बलराम जी ने माँ रोहिणी के यहा जन्म लिया.
वासुदेव जी श्री कृष्ण को नंद और यशोदा जी की बिटिया योग माया से बदल लाए. जब कंस ने योग माया को मारने का प्रयास किया तो योग माया ने कंस को बता दिया तुम्हे मारने वाला गोकुल में पैदा हो गया है और यह कह कर योग माया गायब हो गई.
कंस ने उस समय जितने भी बालक वहाँ पैदा हुए थे सबको मार देने का आदेश दिया. उस ने श्री कृष्ण को मरवाने के लिए कई राक्षस भेजे. लेकिन नारद जी ने कंस को बता दिया कि बलराम और कृष्ण ही देवकी और वसुदेव के पुत्र है .
कंस ने देवकी और वसुदेव को दोबारा बेड़ियों में बांध दिया. उनको छुड़ाने के लिए श्री कृष्ण को मथुरा आना पड़ा. उन्होंने कंस का वध कर दिया और अपने माता- पिता को छुड़ा लिया.
श्री कृष्ण के 108 नाम
देवकी और वसुदेव को कैसे मिला श्री कृष्ण के माता पिता बनने का सौभाग्य
श्री कृष्ण की बाल लीलाएँ
श्री कृष्ण ने अपने गुरु को क्या गुरुदक्षिणा दी
श्री कृष्ण ने कैसे तोड़ा अपनी पत्नी सत्यभामा का घमंड
श्री कृष्ण और भगवान शिव में क्यों हुआ भयंकर युद्ध
श्री हरि के सच्चे और भोले भक्त की कहानी
श्री कृष्ण के कंजूस भक्त की कहानी " चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए "
श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग
श्री कृष्ण मोर पंख क्यों धारण करते हैं.
राधे राधे नाम की महिमा
श्री कृष्ण, सुदामा और माया का प्रसंग
श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है
Comments
Post a Comment