GANESH JI KE 12 NAAM MANTAR
गणेश जी के 12 नाम मंत्र
गणेश जी भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र हैं। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि हर तरह के विघ्न और बाधा को दूर हो जाएं.वह भक्तों के संकट, दरिद्रता और रोग दूर करते हैं.
गणेश जी का पूजन करने से मन वांछित फल मिलता है. गणेश को मोदक, तिल के लड्डू ,मिठाई और दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. विघ्नहर्ता गणेश जी अपने भक्तों के जीवन के विघ्न हरते हैं और उन पर उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.
शास्त्रों में गणेश जी के 12 नाम बताएं गए हैं. इन नामों का जाप करने से विध्न - बाधाएं समाप्त होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
Comments
Post a Comment