MAA DURGA KIS VAHAN PER AYAGI
SHARDIYA NAVRATRI (2021शारदीय नवरात्रि 2021) माँ दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आएगी .
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में मां पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच में रहती है. इस लिए भक्त माँ दुर्गा को खुश करने के लिए पाठ पूजा करते हैं. माँ की आरती, चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं और माँ की भेंटे गाते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा को चुनरी, सुहाग का सामान, नारियल, मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है .
शारदीय नवरात्रि अश्विन मास की प्रतिपदा 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2021 तक है.
नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन का विशेष महत्व है.हर वर्ष नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती है. जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है .
देवीभागवत पुराण के एक श्लोक के अनुसार –
शशि सूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे।
गुरौ शुक्रे च डोलायां बुधे नौका प्रकीर्त्तिता।
गजे च जलदा देवी छत्र भंगस्तुरंगमे।
नौकायां सर्वसिद्धि स्यात डोलायां मरण ध्रुवम्।
बृहस्पति को नवरात्रि प्रारंभ होने के कारण माता का वाहन इस बार डोली होगा. माँ जब डोली पर सवार होकर आती है तो राजनीतिक उथल - पूथल होती है और जनधन की हानि और रक्तपात हो सकता है.
लेकिन माँ के भक्तों को फ्रिक करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि माँ अपने भक्तों के साथ कभी बुरा नहीं होने देती. माँ दुर्गा के भक्त ज्यादा से ज्यादा माँ के नाम का जप करे. दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. माँ की भेंटे सुने या गाए और माँ दुर्गा आपके जीवन में खुशहाली भर देगी और आपके जीवन में होने वाले हर अनिष्ट को दूर कर देगी.
नवरात्रि अगर रविवार या सोमवार को शुरू हो तो माता हाथी पर सवार होकर आती है जो अधिक जल की वृष्टि कराने वाला संकेत है.
शनिवार और मंगलवार को अगर नवरात्रि शुरू हो तो घोड़े पर सवार होकर आती है जो कि पड़ोसी से युद्ध ,गृह युद्ध ,आंधी तूफान और राजनीतिक उथल-पुथल का संकेत है.
गुरुवार और शुक्रवार के दिन नवरात्रि शुरू हो तो माँ डोली में सवार होकर आती है जो जनधन की हानि रक्तपात होना बताता है.
बुधवार को नवरात्रि शुरू हो तो माता नाव पर सवार होकर आती है और भक्तों को सिद्धि देती है.
Comments
Post a Comment