RADHA ASTHAMI VART 2024
राधा अष्टमी 2024
11 SEPTEMBER
राधा अष्टमी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. राधा अष्टमी को बृषभानु दुलारी राधा रानी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया है.
2024 में राधा अष्टमी 11 सितम्बर को मनाई जाएगी। है.राधा अष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद आती है . मान्यता है कि जो कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करते हैं उन्हें राधा अष्टमी का व्रत भी करना चाहिए.
राधा अष्टमी व्रत का महत्व
शास्त्रों में राधा रानी को लक्ष्मी जी का अवतार माना गया है. राधा रानी सर्वतीर्थमयी और ऐश्वर्यमयी है. सुहागिन स्त्रियाँ इस दिन व्रत रखकर राधा रानी की पूजा करती है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य और संतान सुख की प्राप्ति होती है. घर में बरकत और लक्ष्मी आती है.
इस दिन राधा कृष्ण की पूजा अर्चना एक साथ करनी चाहिए . ऐसा माना जाता है कि जिन पर राधा रानी की कृपा हो जाती है उन पर श्री कृष्ण की कृपा स्वत : हो जाती है. वेद पुराणों में राधा जी को कृष्ण वल्लभा भी कहा गया है. वह श्री कृष्ण की अधिष्ठात्री देवी है.
प्रातःकाल स्नान करके राधा कृष्ण की युगल प्रतिमा की पूजा करे. उन्हें पुष्प माला, तुलसी पत्र, फल और मिठाई अर्पित करे. श्री राधा कृष्ण की स्तुति और आरती करे .
Comments
Post a Comment