SHARAD PURNIMA 2021 शरद पूर्णिमा 2021
SHARAD PURNIMA 2021 शरद पूर्णिमा 2021
हिंदू धर्म में अश्विन मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन चंद्रमा और महालक्ष्मी की पूजा की जाती है . इस बार शरद पूर्णिमा 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.शरद पूर्णिमा को कोजागरी और रास पूर्णिमा और कमला पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लक्ष्मी नारायण, शिव पार्वती, और राधा कृष्ण की पूजा करते हैं.
शरद पूर्णिमा का महत्व
शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के बहुत नजदीक होता है जिसके कारण उसकी किरणों का प्रभाव पृथ्वी पर बहुत अधिक होता है. माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है.शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों के नीचे रखी जाती है .
माँ लक्ष्मी की पूजा का विधान
शरद् पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी विशेष विधान है . माना जाता है कि इस दिन माँ लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती है. जो लोग रात्रि को मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं धन की देवी उनके घर में वास करती है. इस दिन लक्ष्मी पूजा करने से धन में वृद्धि होती है . इस दिन संध्या के समय दीपक जलाना चाहिए.
सत्यनारायण की कथा करनी चाहिए.
शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की बरसात होती है. चांदी के बर्तन में खीर रखने से रोग - प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. इसलिए संभव हो तो चांद की रोशनी में खीर चांदी के बर्तन में रखनी चाहिए. खीर लक्ष्मी नारायण को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
Comments
Post a Comment