KARAM PHAL MOTIVATIONAL STORY IN HINDI
कर्म फल की प्रेरणादायक कहानी कर्म फल का नियम है जो बोओगे वही काटोगे. इसलिए कर्म सदैव अच्छे ही करे. यह आप पर निर्भर करता है कि आप अच्छे कर्म करके किसी की दुआ अर्जित करते हो या फिर पाप कर्म करके बददुआ लेते हो. पढ़े कर्म फल का ऐसी ही एक प्रसंग- Karam phal motivational story: एक बार एक राजा थे . बहुत समय से उन्हें एक प्रश्न व्यथित कर रहा था कि मेरी कुंडली में तो राज योग है इसलिए मैं राजा बना. लेकिन जिस शुभ घड़ी, शुभ नक्षत्र, शुभ समय में मेरा जन्म हुआ ,उसी शुभ घड़ी, नक्षत्र और समय पर कई लोगों ने जन्म लिया. लेकिन अकेला मैं ही राजा क्यों बना ? राजा ने यह प्रश्न अपने दरबार के विद्वानों के सामने रखा कोई भी इस प्रश्न का उत्तर देने में समर्थ नहीं था. राजा ने पूछा कि मेरी जिज्ञासा कौन शांत कर सकता है ? एक विद्वान ने सुझाव दिया कि दूर घने जंगल में एक महात्मा रहते हैं. शायद वह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं. राजा उस महात्मा जी के पास पहुंचा तो वह आग में से कोयला निकाल कर खा रहे थे. राजा ने महात्मा से अपना प्रश्न पूछा तो वह क्रोधित होकर बोले कि मैं इसका प्रश्न का उत्तर नहीं दूंगा. इस