KARTIK PURNIMA कार्तिक पूर्णिमा
KARTIK PURNIMA 2021 कार्तिक पूर्णिमा 2021
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है .इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दान पुण्य, और दीप दान का विशेष महत्व है. इस दिन माँ लक्ष्मी और तुलसी पूजन करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था.
कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली क्यों कहते हैं और काशी में क्यों मनाई जाती है देव दीपावली (DEV DEEPAWALI)
गुरु नानक देव जयंती
इस दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस दिन को प्रकाश पर्व, गुरु पूरव भी कहा जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा महत्व (SIGNIFICANCE OF KARTIK PURNIMA)
इस दिन भगवान विष्णु की आरती, और सत्यनारायण की कथा करनी चाहिए. माँ लक्ष्मी की पूजा करना विशेष फलदायी है.
भगवान विष्णु को धूप, दीप ,नैवेद्य, फल, तुलसी पत्ता चढ़ाने का विशेष महत्व है.
इस दिन दान पुण्य का कई गुना अधिक फल मिलता है. .
इस दिन किए गए दान पुण्य का कई गुना अधिक फल मिलता है .चावल दान का विशेष महत्व है .
कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी देवस्थान पर दीपदान करने का विशेष फल मिलता है.
तुलसी पूजा और भगवान के शालिग्राम अवतार की पूजा करनी चाहिए.
राधा कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व माना गया है.
Comments
Post a Comment