KRITARTH कृतार्थ

KRITARTH - GRATITUDE 



कृतार्थ का अर्थ होता है एक तरह की संतुष्टि और प्रसन्नता की भावना जब व्यक्ति किसी की कृपा से संतुष्ट होता है

यह एक भावनात्मक संतुष्टि की भावना है जब व्यक्ति को लगता है कि जो कार्य वह कर रहा है उसका उद्देश्य सिद्ध हो जाए तो मन में एक सुखद अनुभूति होती है.यह भावना ईश्वरीय कृपा भी हो सकती है. 

एक दिन एक व्यक्ति को स्वप्न में एक देवदूत दिखे उनके हाथ में एक सूची थी. व्यक्ति ने देवदूत से बड़ी विनम्रता से पूछा कि, यह आपके हाथ में किस चीज की सूची है ". देवदूत कहने लगे कि मेरे हाथ में उन लोगों की सूची है जो ईश्वर को प्रेम करते हैं.  

उस  ने पूछा कि, "क्या मेरा नाम उस सूची में है" ? मैं जरूरतमंद दीन दुखियों की मदद करता हूँ, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करता हूँ, और यहाँ तक हो सके अपनी कमाई पुण्य कर्मों में लगाता हूँ. समय मिले तो बैठकर भजन सिमरन कर लेता हूँ,  लेकिन अपना कर्म करते करते तो ईश्वर का सिमरन करता रहता हूँ. देवदूत कहने लगे कि, क्षमा करें श्री मान लेकिन आप का नाम इस सूची में नहीं है. 

उसी समय उस व्यक्ति का स्वप्न टूट गया लेकिन अभी भी उसकी आँखें आंसूओं से भीगी हुई थी. अगले दिन उसका मन इस स्वप्न की वजह से उचाट रहा क्योंकि वह इस वजह से परेशान था कि जरूर मेरे ईश्वर के प्रति प्रेम में कोई त्रुटि रह गई होगी. तभी मेरा नाम उस सुचि में नहीं था.

उस रात उसे फिर से स्वप्न में देवदूत दिखा. इस बार देवदूत ने कहा कि, "श्री मान आज भी मेरे हाथ में एक सूची है, जानना नहीं चाहोगे कि इस सूची में किन लोगों के नाम है ? . 

वह व्यक्ति थोड़े उखाड़े स्वर में बोला कि मुझे क्या बताते हो ? उन सज्जनों के पास जाओ जिनका नाम इस सूची में है. 

देवदूत कहने लगा कि, "इस सूची में उन लोगों का नाम है जिनसे ईश्वर प्रेम करते हैं और सबसे ऊपर आपका नाम है. क्योंकि जो लोग निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं, ईश्वर से कोई कामना या इच्छा नहीं रखते और अनन्य भाव से उसकी भक्ति करते हैं" .ईश्वर सदैव उन पर रिझते हैं. 

आप ने भी ईश्वर से बिना किसी फल की कामना के दूसरों की सहायता की . इस लिए इस सूची में आपका नाम सबसे ऊपर है. इतना सुनते ही उस व्यक्ति का स्वप्न टूट गया. इस बार भी उसकी आंखें आंसूओ से भीगी हुई थी और ईश्वर के उसके प्रति प्रेम भाव से वह कृतार्थ महसूस कर रहा था.

महात्मा बुद्ध की प्रेरणादायक कहानियाँ

धैर्य का प्रेरणादायक प्रसंग

अंतरात्मा की आवाज़

मन की बात प्रेरणादायक प्रसंग

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI