SAI RAM SHIV MANDIR KHAZAANA GATE AMRITSAR साई राम शिव मंदिर
साई राम शिव मंदिर खजाना गेट में आज तुलसी विवाह करवाया गया.
तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन किया जाता है. इस एकादशी को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है. क्योंकि माना जाता है कि भगवान विष्णु इस दिन चार मास की निद्रा से उठते है. तुलसी विवाह को देव जागरण का शुभ मुहूर्त माना जाता है क्योंकि जब भगवान विष्णु जागते हैं तो पहली प्रार्थना हरिवल्लभा तुलसी की सुनते हैं.
तुलसी विवाह हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार किया जाता है. हिन्दू विवाह के जैसे मंडप सजाया जाता है. तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह लाल साड़ी, चुड़ा, लकीरें, बिंदी से सजाया जाता है. भगवान विष्णु की मूर्ति या शालीग्राम रूप से तुलसी विवाह कराया जाता है. हवन के पश्चात तुलसी और भगवान विष्णु की आरती की जाती है. भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है.
Comments
Post a Comment