UTPANNA EKADASHI VRAT KATHA SIGNIFICANCE IN HINDI
उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा और महत्व
UTPANNA EKADASHI VRAT SIGNIFICANCE उत्पन्ना एकादशी व्रत का महत्व
भगवान कृष्ण ने महाभारत युद्ध के पश्चात महाराज युधिष्ठिर को एकादशी व्रत का महत्व बताया था . उत्पन्ना एकादशी समस्त पापों का नाश करने वाली है. इस दिन विष्णु भगवान और श्री कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. इस एकादशी का फल वाजपेय और अश्वमेध यज्ञों से कई गुना अधिक मिलता है.
UTPANNA EKADASHI VRAT KATHA उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा
एक बार मुर नामक भयंकर दैत्य था .उसने इंद्र ,वसु, वायु, अग्नि आदि सभी देवताओं को पराजित कर स्वर्ग से भगा दिया .सभी देवताओं ने जाकर भगवान शिव की स्तुति की. देवताओं ने अपनी विपति भगवान शिव को सुनाई.
भगवान शिव ने उन्हें भगवान विष्णु की शरण में जाने को कहा. सभी देवता भगवान विष्णु की शरण में जाकर हाथ जोड़कर विनती करने लगे. हे उत्पत्ति ,पालन और संहार करने वाले प्रभु आप हमारी रक्षा करें.
दैत्य मुर ने हमें पराजित करके स्वर्ग से भगा दिया है. प्रभु आप हमारी रक्षा कीजिए. देवताओं की विनती सुनकर भगवान कहने लगे कि वह दैत्य कौन है और कहां से आया है ?
इंद्रदेव कहने लगे कि, "प्रभु यह दैत्य नाड़ीजंघ नाम के राक्षस का पुत्र है ,वह चंद्रावती नामक नगरी में रहता है उसमें समस्त देवताओं को स्वर्ग से निकालकर अपना अधिकार कर लिया है".
प्रभु आप हमारी रक्षा कीजिए और उस दैत्य का संहार करे. हम आपकी शरण में आए हैं . भगवान विष्णु ने कहा कि मैं शीघ्र दैत्य का संहार करूंगा .भगवान विष्णु दैत्य का संहार करने के लिए चंद्रावती नगर में गए.
मुर दैत्य ने विष्णु जी पर तीखे बाण छोड़े . भगवान विष्णु के बाण नागों की तरह लहराते हुए दैत्य को मारने लगे . सभी दैत्य मारे गए लेकिन मुर दैत्य बच गया.
मुर दैत्य 10000 वर्षों तक भगवान से युद्ध करता रहा परंतु पराजित नहीं हुआ . उस मुर दैत्य से लड़ते-लड़ते भगवान थक कर बद्रिका आश्रम चले गए. वहाँ भगवान गुफा में विश्राम करने लगे मुर भगवान का पीछा करते हुए गुफा तक पहुंच गया. मुर ने सोया हुआ जानकर जैसे ही भगवान को मारने के लिए उद्यत हुआ.
उसी समय भगवान श्री हरि के शरीर से एक तेजस्वी कन्या अस्त्र-शस्त्र लिए हुए उत्पन्न हुई. उसने मुर के साथ युद्ध किया और दैत्य का सिर काट डाला .किस प्रकार वह दैत्य पृथ्वी पर गिर कर मृत्यु को प्राप्त हुआ.
भगवान विष्णु की निंद्रा टूटी तो उन्होंने दैत्य के कटे हुए सिर और दो हाथ जोड़े खड़ी है कन्या को देखा. भगवान ने पूछा कि इस दैत्य को किसने मारा है. उस कन्या ने बताया कि जब आप निंद्रा में थे तो यह दैत्य आप को मारने के लिए उद्यत हुआ था . उसी समय मैंने आपके शरीर से उत्पन्न होकर इस दैत्य का वध किया है
भगवान बोले की तुमने दैत्य को मारकर देवताओं का महान कार्य किया है . अब तुम इच्छा अनुसार वर मांगो. उस देवी ने वर मांगा कि, "जो मेरा व्रत करें उसके सब पाप नष्ट हो जाए और वह मोक्ष को प्राप्त हो जाए".
रात्रि को भोजन करने वाले को आधा फल और जो एक बार भोजन करें उसको भी आधा फल प्राप्त हो . जो मनुष्य भक्ति पूर्वक व्रत को करें वह निश्चित ही आपके लोक को प्राप्त हो. भगवान विष्णु ने कहा कि तुम्हारे और मेरे भक्त एक ही होंगे और वे जीवन में सुख को प्राप्त करेंगे . क्योंकि तुम एकादशी को उत्पन्न हुई हो इसलिए तुम्हारा नाम एकादशी होगा. तुम मुझको सब तिथियों में प्रिय हो इस कारण एकादशी व्रत का फल सभी तीर्थों से अधिक फलदाई होगा.
भगवान विष्णु चालीसा लिरिक्स इन हिन्दी
एकादशी व्रत विधि
एकादशी वाले दिन प्रातःकाल स्नान के पश्चात विष्णु भगवान का पूजन करना चाहिए.
भगवान विष्णु को धूप, दीप, नैवेद्य और तुलसी पत्र अर्पित करने चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी पत्ता चढ़ाने का विशेष महत्व है.
इस दिन किए गए दान पुण्य का भी विशेष महत्व है.
भगवान कृष्ण के मंत्रों का जप करना चाहिए.
व्रती को फलाहार ही करना चाहिए.
एकादशी व्रती को भजन कीर्तन सत्संग आदि करना चाहिए.
रात्रि जागरण का विशेष महत्व माना गया है.
द्वादशी के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराने के पश्चात व्रत का पारण करना चाहिए.
Also Read
श्री हरि विष्णु के भक्त ध्रुव का प्रसंग
श्री हरि विष्णु के भक्त प्रहलाद की कथा
श्री हरि के भक्त राजा पृथु की कथा
श्री हरि विष्णु के भक्त प्रचेताओं की कथा
भगवान विष्णु के भक्त राजा अम्बरीष की कथा
नारायण नारायण कर विष्णु लोक प्राप्त करने वाले अजामिल की कथा
भगवान विष्णु के भक्त गजेंद्र की मोक्ष कथा
भगवान विष्णु को अधिक मास क्यों पसंद
नारदजी ने भगवान विष्णु को स्त्री वियोग का श्राप क्यों दिया
लक्ष्मी जी भगवान विष्णु के चरण क्यों दबाती है
Comments
Post a Comment