NEVER GIVE UP MOTIVATIONAL STORY
NEVER GIVE UP का अर्थ होता है "कभी हार मत मानो" अगर आप को बार बार असफलता मिल रही है तो भी आप को कभी हार नहीं माननी चाहिए। हर बार अपने मन को समझाएं कि आप की एक और कोशिश आप को सफलता की ओर लेकर जा रही है। जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियां हमें कमज़ोर नहीं मजबूत बनाती हैं. इसलिए कठिन समय में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. हम सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर बहतरीन हल ढूँढ सकते हैं. सोहन लाल द्विवेदी की रचना की पंक्तियां हमें कभी हार ना मानने की प्रेरणा देती है कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो. जब तक सफल ना हो, नींद चैन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर कर मत भागों तुम कुछ किए बिना ही जयकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. THOMAS ALVA EDISON की कभी हार ना मानने की प्रेरणादायी कहानी Thomas Alva Edison के नाम पर 1,093 पेटेंट है। बल्ब की खोज उनकी सबसे महान उपलब्धि है। बल्ब बनाने में वह 10 हजार से अधिक बार असफल हुए। एक बार किसी ने पूछा कि बल्ब बनाने म