RAM NAAM JIVAN KE SAB RANG ME SAMAHIT HAI राम नाम
राम नाम हमारे जीवन के सब रंग में समाहित है. राम का नाम ही है जो स्वाभाविक ही हम जन्म में, मृत्यु पर , हैरानी, खुशी, गमी, आश्चर्य हर परिस्थिति लेते हैं.
हिंदू धर्म में भक्त कई देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते है. सुबह शाम उनकी आराधना करते हैं. कोई भगवान शिव का उपासक है तो कोई भगवान विष्णु का और किसी की आस्था श्री कृष्ण पर है तो किसी की माँ दुर्गा या फिर हम जिस भी देवी देवता को अपना इष्ट मानते उनकी उपासना करते हैं.लेकिन श्री राम का नाम एक ऐसा नाम है जो हमारे जीवन के हर रंग में समाहित हैं.
जहाँ तक कि रोज मर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाले बहुत से मुहावरे , लोकोक्तिया जो राम नाम से जुड़े हुए हैं. किसी दवा की विश्वसनीयता की उदाहरण देनी हो या फिर किसी की धोखा धड़ी की आप राम नाम को साथ जुड़ा पाएंगे.
राम नाम हम रोज मर्रा के जीवन में कैसे प्रयोग करते ?
राम राम जब लोग आपस में मिलते हैं तो दो बार राम राम बोलते है. कहते हैं दो बार राम राम बोल दो तो एक माला पूर्ण हो जाती है.
हे राम! आश्चर्य प्रकट करने के लिए
राम राम राम किसी विषम परिस्थिति में कहा जाता है
रामबाण औषधि है जब दवा की विश्वसनीयता बतानी हो.
मुझे भरोसा तेरा राम जिन्हें श्री राम पर पूर्ण विश्वास होता है.
राम नाम सत्य है जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो कहा जाता है.
राम राज्य जब किसी शासक के राज्य में प्रजा खुश हो .
राम कहानी सुनाना जब कोई अपनी आपबीती सुनाता है
राम राम जपना पराया माल अपना-ऊपर से भक्त और भीतर से ठग हो उसके लिए कहते हैं.
मुंह में राम बगल में छुरी जो बाहर से मित्र जैसा व्यवहार करें और पीछे से नुकसान पहुंचाए.
राम जाने जब हम किसी चीज की विश्वसनीयता के बारे में नहीं जानते.
राम नाम की महिमा अपरंपार पार है.राम नाम तारक मंत्र है. इस को जपने के लिए किसी नियम या विधान की आवश्यकता नहीं है. आप राम नाम कभी भी, कही भी ले सकते हैं.
Comments
Post a Comment