BHED CHAAL CHALNA MOTIVATIONAL STORY
भेड़ चाल चलना एक प्रेरणादायक कहानी
भेड़ चाल चलना का अर्थ होता है बिना विचार किए किसी की देखा देखी काम करना या नकल करना
एक बार एक औरत ने सफाई करते हुए गलती से यज्ञ बेदी पर थूक दिया। लेकिन जब कुछ ही क्षणों में वह थूक स्वर्ण में बदल गया तो वह आश्चर्यचकित रह गई। लेकिन अब वह औरत प्रतिदिन यज्ञ बेदी पर थूकने लगी जिससे उसे हर बार स्वर्ण प्राप्त होने लगा।
धीरे धीरे उसकी यह बात आस-पड़ोस की महिलाओं को पता चली तो उन्होंने भी स्वर्ण के लालच में यज्ञ बेदी पर थूकना शुरू कर दिया। उन सब को भी स्वर्ण मिलने लगा। धीरे धीरे पूरे गांव की औरतों तक यह खबर फैल गई। अब पूरे गांव में एक महिला को छोड़कर सभी ने यज्ञ बेदी पर थूक कर स्वर्ण प्राप्त करना शुरू कर दिया।
उस महिला की भी यज्ञ बेदी से स्वर्ण लेने की बहुत इच्छा थी लेकिन उसके पति ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। उसने जब अपने पति को इस बारे में बताया तो उन्होंने बहुत प्यार से समझाया कि यज्ञ बेदी हवन पूजन के लिए होती है। इसलिए तुम भूलकर भी ऐसा अधर्म मत करना।
पति के समझाने पर वह मन मसोस कर रह गई। लेकिन जब वह अन्य महिलाओं के गले और बाजुओं में सोने से बने गहने देखती तो वह अन्दर ही अन्दर कुढ़ती रहती। गांव की अन्य औरतें उसे बहुत उकसाती कि देख हम सब धीरे धीरे अमीर बनते जा रहे हैं और तुम तो वहीं की वहीं हो। उन सब बातों को सुनने के पश्चात वह अपने पति को सुनाती रहती कि सारा गांव धनवान हो गया है और तुम वही के वहीं हो। ना खुद कुछ करते हो ना मुझे कुछ करने देते हो। इसी द्वंद के चलते वह बिमार रहने लगी। पति को दिन रात ताने देती कि तुम अकेले ही नियम पालन करने में लगे हो। बाहर निकाल कर देखो पूरे गांव की महिलाएं सोने के गहनों से लदी पड़ी है एक मुझे छोड़कर।
पति समझ चुका था कि वह अपनी पत्नी को इस भेड़ चाल से ज्यादा समय तक दूर नहीं रख सकता। इसलिए उसने परिवार सहित गांव ही छोड़ने का निश्चय कर लिया। इसलिए उसने पास के गांव में एक घर ले लिया और घर का सारा सामान लेकर वह दूसरे गांव के लिए निकल पड़े।
लेकिन जैसे ही वह गांव की परिधि से निकले तो पूरा गांव धूं-धूं कर जलने लगा। वह दोनों पति पत्नी आवाक थे।
अब उस व्यक्ति की पत्नी उसका शुक्रिया अदा कर रही थी कि अच्छा हुआ जो तुमने मुझे भेड़ चाल का शिकार होने से बचा लिया।
शिक्षा - इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि जरूरी नहीं जो काम सारी भीड़ करें वह ठीक हो क्योंकि बहुत बार हम भेड़ चाल में फंस कर गलत फैसले भी ले लेते हैं। इसलिए भेड़ चाल से बचना चाहिए।
very nice....
ReplyDeletefor hair tips : https://www.ekksoch.com/