NAVRATRI 2022 COLOUR नवरात्रि 2022 शुभ रंग
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल शनिवार से हो रही है. हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में मां पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच में रहती है. इस लिए भक्त माँ दुर्गा को खुश करने के लिए पाठ पूजा करते हैं. माँ की आरती, दुर्गा चालीसा, माँ दुर्गा के 108 नाम दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं और दुर्गा के 32 ,माँ की भेंटे गाते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा को चुनरी, सुहाग का सामान, नारियल, मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है .
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के हर दिन का विशेष रंग है . उन रंग को पहनकर पूजा करने से माँ दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
प्रतिप्रदा - 2 अप्रैल घटस्थापना शनिवार - मां शैलपुत्री पूजा
शनिवार ( ग्रे ) रंग का विशेष महत्व है. यह रंग पहनकर आपके दिमाग और मन के भावों को नियंत्रित कर सकते हैं. इस में आप उर्जा से भरा महसूस करेंगे. ग्रे रंग अच्छे परिवर्तन का प्रतीक है.
द्वितीय- 03 अप्रैल,
रविवार - मां ब्रह्मचारिणी पूजा
रविवार केसरिया रंग को शुभ माना गया है. यह रंग सकारात्मकता उर्जा और शौर्य का प्रतीक है. इसे पहनकर आप उर्जावान और खुश महसूस करेंगे. आप बिना किसी नकारात्मक विचारों के शांत मन से कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं.
तृतीय - 04 अप्रैल,
सोमवार - मां चंद्रघंटा पूजा
सोमवार सफेद रंग का विशेष महत्व है. सफेद रंग शांति, सदभाव और पवित्रता का प्रतीक है. इस रंग को पहनकर नवरात्रि पूजा करने से आत्मिक शांति का एहसास होता
चतुर्थी - 05 अप्रैल,
मंगलवार - मां कुष्मांडा पूजा
मंगलवार लाल रंग का विशेष महत्व है. लाल रंग शक्ति का प्रतीक है जो प्यार, जुनून और बहादुरी को दर्शाता है.
पंचमी - 06 अप्रैल,
बुधवार - मां स्कंदमाता पूजा
बुधवार नीले रंग का महत्व है. नीला रंग शान और ऊर्जा का प्रतीक है.
छष्ठी- 07 अप्रैल ,
वीरवार - मां कात्यानी पूजा
बृहस्पतिवार पीले रंग का विशेष महत्व है . यह रंग साहस, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. पीले रंग के वस्त्र पहनकर आप आप खुशी और शांति महसूस करेंगे.
सप्तमी - 08 अप्रैल,
शुक्रवार - मां कालरात्रि पूजा
शुक्रवार हरे रंग का महत्व है जो की हरि याली, प्रगति, और सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. हरा रंग पहनकर आप शान्ति और स्थिरता का अनुभव करेंगे.
अष्टमी - 09 अप्रैल,
रविवार - मां महागौरी पूजा
इस दिन मोर वाला हरे रंग का महत्व है. अच्छाई और सकारात्मकता का प्रतीक है.
नवमी- 10 अप्रैल,
सोमवार - मां सिद्धिदात्री पूजा
नवरात्रि के इस दिन बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करे. यह रंग शान्ति और अच्छाई का प्रतीक है.
Comments
Post a Comment