TUM NAHI KAR SAKTE तुम नहीं कर सकते
TUM NAHI KAR SAKTE-MOTIVATIONAL STORIES तुम नहीं कर सकते -प्रेरणादायक प्रसंग जीवन में सफल होना है तो किसी दूसरे की तरफ़ मत देखो, मत सुनो कि वह नहीं कर पाया तो क्या मैं सफल हो पाऊंगा? क्योंकि हर व्यक्ति की किसी काम को करने की क्षमता अलग अलग होती है। जरूरी नहीं जो पहले कोई नहीं कर पाया वो कोई और ना कर पाये। जब कोई बोले "तुम नहीं कर सकते" तब ऐसे व्यवहार करो कि जैसे तुमने कुछ सुना ही नहीं। ताकि जब तुम कर दिखाओ तो उन्हें लगे अच्छा हुआ जब मैंने कहा था-" तुम नहीं कर सकते" उस दिन इसने कुछ सुना नहीं"। जीवन में सफल होना है तो उन नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहें जो सदैव यही कहते हैं" तुम नहीं कर सकते"। MOTIVATIONAL STORIES एक बार दो मेंढक दही के बर्तन में गिर गये। अब दोनों को लग रहा था कि बचना मुश्किल है क्योंकि उन्हें पानी से तो निकलना आता था लेकिन दही के बर्तन से निकलने का कोई ज्ञान नहीं था। दोनों निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। जो उनके साथी बाहर थे वह टर्र टर्र कर रहे थे कि तुम नहीं निकल पाओंगे । एक मेंढक ने तो हार मान ली और वह डूब