EK CHHUP SO SUKH एक चुप सौ सुख
एक चुप सौ सुख - मौन का महत्व
एक चुप सौ सुख का प्रेरणादायक प्रसंग
एक बार एक मछली पकड़ने वाला तालाब में मछली पकड़ने वाला काँटा डाल कर किनारे पर बैठ गया। लेकिन उसे बहुत अचरज हुआ क्योंकि कोई बहुत समय बाद भी कोई भी मछली उसके कांँटे में फंसी ही नहीं थी।उसे लगा कि शायद जहां उसने मछली पकड़ने के लिए काँटा डाला है वहां कोई मछली मौजूद ना हो। लेकिन जब उसने तालाब में ध्यान से झांका तो उसे बहुत सी मछलियां पानी में तैरती हुई दिखी। अब तो वह आश्चर्यचकित था कि कोई भी मछली कांँटे में क्यों नहीं फंसी।
तभी गांव का एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था वह दूर से सब देख रहा था। वह मछली पकड़ने वाले के समीप पहुंच कर बोला कि शायद आप बहुत देर बाद जहां मछली पकड़ने आये हैं। इस बार शायद कोई भी मछली आपके कांँटे में नहीं फंसेगी।
मछली पकड़ने वाले ने आश्चर्य से पूछा कि ऐसा क्यों? वह व्यक्ति कहने लगा कि कुछ दिन पहले जहां पर एक संत प्रवचन करने के लिए आये थे और वह प्रतिदिन इस तालाब के किनारे ही अपना प्रवचन देते थे।
एक दिन संत जी ने मौन की महत्ता बताई थी । उनकी वाणी में एक तेज़ था कि उनके प्रवचनों का सब पर बहुत प्रभाव पड़ता था। लगता है कि तालाब की मछलियों ने भी उनके प्रवचनों का प्रभाव हो गया है। शायद उनके प्रवचनों का ही असर है कि उसके बाद जब भी कोई तालाब में उन्हें पकड़ने के लिए काँटा डालता है तो वह मौन धारण कर लेती है। जब मछली अपना मुंह खोलेंगी ही नहीं तो काँटे में कैसे फंसेगी?
इस लिए आप मछली पकड़ने के लिए अपना काँटा किसी और तालाब में डालो।
#प्रेरणादायक #मुहावरे #motivation
मुहावरे पर आधारित कहानियां
भगवान जो करता है अच्छे के लिए करता है
भगवान उनकी मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करते हैं
Comments
Post a Comment