SHIVALA BAGH BHAIYA MANDIR AMRITSAR
शिवाला बाग भाईया अमृतसर
शिवाला बाग भाईया भगवान शिव का सुन्दर और सिद्ध मंदिर है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जहां पर भक्तों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना जरूर पूरी होती है।
इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर और सावन मास में पड़ने वाले सोमवार को बहुत दूर- दूर से श्रद्धालु आते हैं।
सावन सोमवार को चौपहरा की मान्यता
सावन सोमवार को लेकर मंदिर के बारे में मान्यता है कि जहां मंदिर में चौपहरा गुजारने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
चौपहरा के लिए आने वाले भक्त स्नान कर सुच्चे मुंह मंदिर में आते हैं और भगवान शिव को जल अर्पित करने के पश्चात भोजन करते हैं। चौपहरा काटने वाले भक्त चौपहरे तक मंदिर परिसर में ही रहना होता है।
इसलिए भक्त अपना भोजन साथ में ही लाते हैं जिसे वह भगवान शिव के दर्शन के पश्चात मंदिर में ही ग्रहण करते हैं।
मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक कीर्तन सत्संग होता रहता है। चौपहरा देने वाले शिव भक्त आरती के पश्चात भगवान शिव को माथा टेक कर घर को जाते हैं।
मंदिर में हनुमान जी, राम परिवार, मां सरस्वती, शिव परिवार, राधा कृष्ण, मां संतोषी और भगवान लक्ष्मी नारायण जी के बहुत सुंदर विग्रह विराजमान हैं। मंदिर में आकर मन को एक शांति का अहसास होता है। शिवाला मंदिर के सामने मां काली का मंदिर है।
सावन मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव चालीसा, शिव तांडव स्तोत्र, शिवरूद्राष्टकम् , शिव आरती और शिव मंत्र पढ़ना विशेष फलदाई होता है।
ALSO READ
महाकालेश्वर मंदिर हिमाचल प्रदेश
Comments
Post a Comment