KRISHNA CHHATI KYUN MANAI JATI HAI
Shri Krishna chhati MAHOTSAV -2023
TUESDAY, 12 SEPTEMBER
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तरह श्री कृष्ण के भक्त कृष्ण छठी को भी हर्षोल्लास से मनते है। जैसे बच्चे के जन्म के पश्चात छठी पूजन किया जाता है वैसे ही वैसे ही जन्माष्टमी से छठे दिन श्री कृष्ण की छठी मनाई जाती है।
छठी क्यों मनाई जाती है
श्री कृष्ण ने पूतना का वध कर दिया लेकिन मैया यशोदा ने भय से श्री कृष्ण को छिपा दिया इसलिए श्री कृष्ण की छठी नहीं मनाई जा सकी और तब तक श्री कृष्ण का नामकरण भी नहीं हो पाया था. 364 दिन बाद छठी पूजन किया और तभी से छठी पूजन की परम्परा शुरू हुई.
छठी के दिन इस तरह करें पूजन
भगवान कृष्ण के अंनत नामों कृष्ण, मोहन, कन्हैया, माधव, केशव, नंदलाल, यशोदानंदन, देवकीनंदन,गोविन्द, गोपाल या फिर आप का कोई एक प्रिय नाम चुन कर इस नाम से ही अपने घर में स्थापित लड्डू गोपाल जी को बुलाना चाहिए।
उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. इस दिन घर में खाने के लिए कढ़ी चावल खाना शुभ माना जाता है।
लड्डू गोपाल के चरणों में घर की चाबी सौंप दे. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।
कहते हैं कि छठी के दिन भगवान को माखन मिश्री और कड़ी चावल का भोग जरूर लगाना चाहिए।
लड्डू गोपाल की कथा पढ़नी चाहिए।
कृष्ण कन्हैया लाल की जय.
Comments
Post a Comment