KRISHNA CHHATI KYUN MANAI JATI HAI

Shri Krishna chhati MAHOTSAV -2023 

TUESDAY, 12 SEPTEMBER 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तरह श्री कृष्ण के भक्त कृष्ण छठी को भी हर्षोल्लास से मनते है। जैसे बच्चे के जन्म के पश्चात छठी पूजन किया जाता है वैसे ही वैसे ही जन्माष्टमी से छठे दिन श्री कृष्ण की छठी मनाई जाती है।



छठी क्यों मनाई जाती है 

हिन्दू धर्म में किसी बच्चे के जन्म के छः दिन के पश्चात षष्ठी देवी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण का नामकरण छठी के दिन हुआ था.कृष्ण का जन्म कारावास में हुआ था. उन्हें वासुदेवजी जी टोकरी में रखकर नंद बाबा के घर छोड़ आए थे . कंस को जब योग माया ने बताया कि मुझे मारने वाला गोकुल में है तो कंस पूतना को श्री कृष्ण को मारने के लिए गोकुल भेजता है और ये आदेश देता है कि गोकुल में जितने भी 6 दिन के बच्चे हैं उन्हें मार दिया जाए. 

श्री कृष्ण ने पूतना का वध कर दिया लेकिन मैया यशोदा ने भय से श्री कृष्ण को छिपा दिया इसलिए श्री कृष्ण की छठी नहीं मनाई जा सकी और तब तक श्री कृष्ण का नामकरण भी नहीं हो पाया था. 364 दिन बाद छठी पूजन किया और तभी से छठी पूजन की परम्परा शुरू हुई.

छठी के दिन इस तरह करें पूजन 


सबसे पहले लड्डू गोपाल या फिर श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को, दही, शहद, शक्कर, जल से स्नान करवाया जाता हैं। 

लड्डू गोपाल को नये वस्त्र, आभूषण, मुकुट पहनाएंगे जाते हैं। 
 इस दिन आपको भी पीले वस्त्र ही पहनने चाहिए,और लड्डू गोपाल जी को भी पीले वस्त्र पहनाने चाहिए क्योंकि भगवान कृष्ण को पीला रंग विशेष रूप से प्रिय है. 

  भगवान कृष्ण के अंनत नामों कृष्ण, मोहन, कन्हैया, माधव, केशव, नंदलाल, यशोदानंदन, देवकीनंदन,गोविन्द, गोपाल या फिर आप का  कोई एक प्रिय नाम चुन कर इस नाम से ही अपने घर में स्थापित लड्डू गोपाल जी को बुलाना चाहिए। 

उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. इस दिन घर में खाने के लिए कढ़ी चावल खाना शुभ माना जाता है।

लड्डू गोपाल के चरणों में घर‌ की चाबी सौंप दे. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।

कहते हैं कि छठी के दिन भगवान को माखन‌ मिश्री और कड़ी चावल का भोग जरूर लगाना चाहिए।

लड्डू गोपाल की कथा पढ़नी चाहिए।

कृष्ण कन्हैया लाल की जय.

पढ़े लड्डू गोपाल की कथा

श्री कृष्ण लड्डू गोपाल के 108 नाम

पढ़े लड्डू गोपाल की भक्तनि की कथा

Comments

Popular posts from this blog

RAKSHA SUTRA MANTAR YEN BADDHO BALI RAJA

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2023

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA