SHRI KRISHNA FAMOUS BHAJAN LYRICS HINDI
श्री कृष्ण के प्रसिद्ध भजन लिरिक्स इन हिन्दी
SHRI KRISHNA GOVIND HARE MURARI BHAJAN
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी भजन
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
पितु मात स्वामी सखा हमारे
पितु मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
बंदी गृह के तुम अवतारी
कही जन्मे कही पले मुरारी
किसी के जाये किसी के कहाये
है अद्भुद हर बात तिहारी है अद्भुद हर बात तिहारी
गोकुल में चमके मथुरा के तारे
गोकुल में चमके मथुरा के तारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
पितु मात स्वामी सखा हमारे
पितु मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
अधर पे बंशी ह्रदय में राधे
बट गए दोनों में आधे आधे
हे राधा नागर हे भक्त वत्सल
सदैव भक्तों के काम साधे सदैव भक्तों के काम साधे
वही गए वही, गए वही गए
जहाँ गए पुकारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
पितु मात स्वामी सखा हमारे
पितु मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
गीता में उपदेश सुनाया
तुमने सोया विश्व जगाया
फल इच्छा से रहित कर्म को
हर मानव का धर्म बताया
हर मानव का धर्म बताया
रहेंगे हम सब ऋणी तुम्हारे
रहेंगे हम सब ऋणी तुम्हारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
पितु मात स्वामी सखा हमारे
पितु मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
राधे राधे कृष्णा कृष्णा
KRISHNA BHAJAN ACHYUTAM KESHAVAM KRISHNA DAMODHRAM
श्री कृष्ण भजन अच्युतमं केशवं कृष्ण दामोदरं
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं
कौन कहता है भगवान खाते नहीं
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं
कौन कहता है भगवान सोते नहीं
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
नाम जपते चलो काम करते चलो
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो
याद आएगी उनको कभी ना कभी
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी
SHRI KRISHNA BHAJAN KITNA PYARA HAI SINGAR
श्री कृष्ण भजन कितना प्यारा है श्रृंगार
कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
लेउ नज़र उतार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
सांवरिया तुमको किसने सजाया है
सांवरिया तुमको किसने सजाया है
तुझे सुन्दर से सुन्दर गजरा पहनाया है
तुझे सुन्दर से सुन्दर गजरा पहनाया है
हो कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
केशर चन्दन तिलक लगाकर
सज धज कर के बैठ्यो है
केशर चन्दन तिलक लगाकर
सज धज कर के बैठ्यो है
लग गए तेरे चार चाँद जो
लग गए तेरे चार चाँद जो
पहले तो निहार
कितना प्यारा है
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
लेउ नज़र उतार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है
सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा
दरबार महकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा
दरबार महकता है
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
किसी भगत से कह कर कान्हा
काली टिकी लगवाले
किसी भगत से कह कर कान्हा
काली टिकी लगवाले
या फिर तू बोले तो लेउ
या फिर तू बोले तो लेउ
नूनराइ वार, कितना प्यारा है
ओ हो, कितना प्यारा हैं श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा हैं
लेउ नज़र उतार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र
सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र
कही लग ना जाये तुझे
दुनिया की बुरी नज़र
कही लग ना जाये तुझे
दुनिया की बुरी नज़र
ओ हो, कितना प्यारा हैं श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
पता नहीं तू किस रंग का है
आज तलक ना जान सकी
पता नहीं तू किस रंग का है
आज तलक ना जान सकी
बनवारी हमने देखे हैं
बनवारी हमने देखे हैं तेरे रंग हजार
कितना प्यारा हैं
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
लेउ नज़र उतार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी
सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी
कभी मान भी लो कान्हा
भक्तों का कहना जी
कभी मान भी लो कान्हा
भक्तों का कहना जी
कितना प्यारा है
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
लेउ नज़र उतार
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
सांवरिया तेरा रोज करूँ श्रृंगार
सांवरिया तेरा रोज करूँ श्रृंगार
कभी कुटिया में मेरे
आजाओ एक बार,
कभी कुटिया में मेरे
आजाओ एक बार
कितना प्यारा है
की तेरी लेउ नज़र उतार
कितना प्यारा है
बांके बिहारी भजन लिरिक्स इन हिन्दी
TERI MAND MAND MUSKANNIYA SHRI KRISHNA BHAJAN LYRICS
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे श्री कृष्ण भजन लिरिक्स
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरे बाल बड़े घुंघराले , जैसे हो बादल कारे
तेरे बाल बड़े घुंघराले , जैसे हो बादल कारे
तेरी मोर मुकुट लटकानिया पे
तेरी मोर मुकुट लटकानिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी
तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी।
तेरी मधुर मधुर पैजनिया पे
तेरी मधुर मधुर पैजनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरे नैन बड़े कजरारे मटके हैं कारे कारे
तेरे नैन बड़े कजरारे मटके हैं कारे कारे
तेरी तिरछी सी चितवनिया पे
तेरी तिरछी सी चितवनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे
तेरे संग में राधा प्यारी लगती है सबसे न्यारी
तेरे संग में राधा प्यारी लगती है सबसे न्यारी
तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं
तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं
बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे
तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं
बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे
बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे
बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे
SHYAMA AAN BASO VRINDAVAN MEIN SHRI KRISHNA BHAJAN
श्यामा आन बसो वृन्दावन में श्री कृष्ण भजन
श्यामा आन बसो वृन्दावन में
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा रस्ते में बाग बना जाना
फुल बीनुगी तेरी माला के लिए
तेरी बाट निहारूं कुंजन में
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा रस्ते में कुआ खुदवा जाना
मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए
मैं तुझे नहालाउंगी मल मल के
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा मुरली मधुर सुना जाना
मोहे आके दरश दिखा जाना
तेरी सूरत बसी है अंखियन में
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा वृन्दावन में आ जाना
आकर के रास रचा जाना
सूनी गोकुल की गलियन में
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा माखन चुराने आ जाना
आकर के दही बिखरा जाना
बस आप रहो मेरे मन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन का इतिहास और आरती
मधुराष्टकं लिरिक्स हिंदी अर्थ सहित
श्री कृष्ण लड्डू गोपाल के 108 नाम
श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है
श्री कृष्ण के कंजूस भक्त की कथा
श्री कृष्ण ने सत्यभामा कैसे चूर किया
श्री कृष्ण ने अपने गुरु को क्या गुरु दक्षिणा दी
Comments
Post a Comment