SHRI KRISHNA FAMOUS BHAJAN LYRICS HINDI

श्री कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिन्दी 


SHRI KRISHNA GOVIND HARE MURARI BHAJAN 



 श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी भजन 

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा


पितु मात स्वामी सखा हमारे

पितु मात स्वामी सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा


बंदी गृह के तुम अवतारी

कही जन्मे कही पले मुरारी

किसी के जाये किसी के कहाये

है अद्भुद हर बात तिहारी है अद्भुद हर बात तिहारी

गोकुल में चमके मथुरा के तारे

गोकुल में चमके मथुरा के तारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


 कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा


पितु मात स्वामी सखा हमारे

पितु मात स्वामी सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी


अधर पे बंशी ह्रदय में राधे

बट गए दोनों में आधे आधे

हे राधा नागर हे भक्त वत्सल

सदैव भक्तों के काम साधे सदैव भक्तों के काम साधे

वही गए वही, गए वही गए

जहाँ गए पुकारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

पितु मात स्वामी सखा हमारे

पितु मात स्वामी सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा


गीता में उपदेश सुनाया

 तुमने सोया विश्व जगाया

 फल इच्छा से रहित कर्म को 

हर मानव का धर्म बताया

 हर मानव का धर्म बताया

 रहेंगे हम सब ऋणी तुम्हारे

 रहेंगे हम सब ऋणी तुम्हारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

पितु मात स्वामी सखा हमारे

पितु मात स्वामी सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा


श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा


राधे कृष्णा राधे कृष्णा

राधे राधे कृष्णा कृष्णा

राधे कृष्णा राधे कृष्णा

राधे राधे कृष्णा कृष्णा


राधे कृष्णा राधे कृष्णा

राधे राधे कृष्णा कृष्णा

राधे कृष्णा राधे कृष्णा

राधे राधे कृष्णा कृष्णा

KRISHNA BHAJAN ACHYUTAM KESHAVAM KRISHNA DAMODHRAM

 श्री कृष्ण भजन अच्युतमं केशवं कृष्ण दामोदरं

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी बल्लभम।


कौन कहता हे भगवान आते नहीं

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं


कौन कहता है भगवान खाते नहीं

बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं


कौन कहता है भगवान सोते नहीं

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं


कौन कहता है भगवान नाचते नहीं

गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं


नाम जपते चलो काम करते चलो

हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो


याद आएगी उनको कभी ना कभी

कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी


SHRI KRISHNA BHAJAN KITNA PYARA HAI SINGAR

श्री कृष्ण भजन कितना प्यारा है श्रृंगार

कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है

ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


लेउ नज़र उतार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


सांवरिया तुमको किसने सजाया है

सांवरिया तुमको किसने सजाया है

तुझे सुन्दर से सुन्दर गजरा पहनाया है

तुझे सुन्दर से सुन्दर गजरा पहनाया है


हो कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


केशर चन्दन तिलक लगाकर

सज धज कर के बैठ्यो है

केशर चन्दन तिलक लगाकर

सज धज कर के बैठ्यो है

लग गए तेरे चार चाँद जो

लग गए तेरे चार चाँद जो

पहले तो निहार

कितना प्यारा है


ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


लेउ नज़र उतार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है

सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है

तेरा कीर्तन बहुत बड़ा

दरबार महकता है

तेरा कीर्तन बहुत बड़ा

दरबार महकता है


ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


किसी भगत से कह कर कान्हा

काली टिकी लगवाले

किसी भगत से कह कर कान्हा

काली टिकी लगवाले

या फिर तू बोले तो लेउ

या फिर तू बोले तो लेउ

नूनराइ वार, कितना प्यारा है


ओ हो, कितना प्यारा हैं श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा हैं


लेउ नज़र उतार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र

सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र

कही लग ना जाये तुझे

दुनिया की बुरी नज़र

कही लग ना जाये तुझे

दुनिया की बुरी नज़र


ओ हो, कितना प्यारा हैं श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


पता नहीं तू किस रंग का है

आज तलक ना जान सकी

पता नहीं तू किस रंग का है

आज तलक ना जान सकी

बनवारी हमने देखे हैं

बनवारी हमने देखे हैं तेरे रंग हजार

कितना प्यारा हैं


ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


लेउ नज़र उतार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी

सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी

कभी मान भी लो कान्हा

भक्तों का कहना जी

कभी मान भी लो कान्हा

भक्तों का कहना जी


कितना प्यारा है

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


लेउ नज़र उतार

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है


सांवरिया तेरा रोज करूँ श्रृंगार

सांवरिया तेरा रोज करूँ श्रृंगार

कभी कुटिया में मेरे

आजाओ एक बार,

कभी कुटिया में मेरे

आजाओ एक बार


कितना प्यारा है

की तेरी लेउ नज़र उतार

कितना प्यारा है 

बांके बिहारी भजन लिरिक्स इन हिन्दी

TERI MAND MAND MUSKANNIYA SHRI KRISHNA BHAJAN LYRICS 

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे श्री कृष्ण भजन लिरिक्स 

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरे बाल बड़े घुंघराले , जैसे हो बादल कारे

तेरे बाल बड़े घुंघराले , जैसे हो बादल कारे

तेरी मोर मुकुट लटकानिया पे

तेरी मोर मुकुट लटकानिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी

तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी।

तेरी मधुर मधुर पैजनिया पे

तेरी मधुर मधुर पैजनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरे नैन बड़े कजरारे मटके हैं कारे कारे

तेरे नैन बड़े कजरारे मटके हैं कारे कारे

तेरी तिरछी सी चितवनिया पे

तेरी तिरछी सी चितवनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे , बलिहार सांवरे


तेरे संग में राधा प्यारी लगती है सबसे न्यारी

तेरे संग में राधा प्यारी लगती है सबसे न्यारी

तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं

तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं

बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे

तेरी युगल छवि पर मैं जाऊं

बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे


तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे

बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे

बलिहार सांवरे बलिहार सांवरे


 SHYAMA AAN BASO VRINDAVAN MEIN SHRI KRISHNA BHAJAN 

श्यामा आन बसो वृन्दावन में श्री कृष्ण भजन

श्यामा आन बसो वृन्दावन में 

मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में 


श्यामा रस्ते में बाग बना जाना

फुल बीनुगी तेरी माला के लिए 

तेरी बाट निहारूं कुंजन में

मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में


श्यामा रस्ते में कुआ खुदवा जाना

मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए 

मैं तुझे नहालाउंगी मल मल के

मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में 


श्यामा मुरली मधुर सुना जाना

मोहे आके दरश दिखा जाना 

तेरी सूरत बसी है अंखियन में

मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में 


श्यामा वृन्दावन में आ जाना

आकर के रास रचा जाना 

सूनी गोकुल की गलियन में

मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में


श्यामा माखन चुराने आ जाना

आकर के दही बिखरा जाना 

बस आप रहो मेरे मन में  

मेरी उम्र बीत गई गोकुल में 

बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन का इतिहास और आरती

मधुराष्टकं लिरिक्स हिंदी अर्थ सहित

श्री कृष्ण लड्डू गोपाल के 108 नाम

श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है

श्री कृष्ण के कंजूस भक्त की कथा

द्रोपदी कृत श्री कृष्ण स्तुति

कृष्ण सुदामा और माया

श्री कृष्ण के भक्त का प्रसंग

श्री कृष्ण ने सत्यभामा कैसे चूर किया

श्री कृष्ण ने अपने गुरु को क्या गुरु दक्षिणा दी


 

Comments

Popular posts from this blog

RAKSHA SUTRA MANTAR YEN BADDHO BALI RAJA

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2023

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA