MATA LAL DEVI MANDIR AMRITSAR HISTORY
माता लाल देवी मंदिर अमृतसर अमृतसर शहर अपने सांस्कृतिक और इतिहासिक विरासत के कर लिए विश्व प्रसिद्ध है। अमृतसर में जहाँ सिखों का प्रसिद्ध गुरूद्वारा स्वर्ण मंदिर है वही दूसरी ओर जलियांवाला बाग की इतिहास धरोहर भी है। वही दुर्ग्याना मंदिर के साथ - साथ वहाँ का माता लाल देवी का एक पवित्र और बहुत ही रमणीय मंदिर है। माता लाल देवी मंदिर अमृतसर शहर के रानी का बाग इलाके में स्थित है । मंदिर प्रसिद्ध महिला संत माता लाल देवी जी को समर्पित है। माता लाल देवी मंदिर बहुत ही सिद्ध मंदिर है मान्यता है कि जो स्त्रियों संतान की इच्छा से आती है उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।मंदिर में मुख्य रूप से पुष्पों का प्रसाद दिया जाता है। माता लाल देवी मंदिर का प्रवेश द्वार बहुत ही सुंदर है। मंदिर में वैष्णो माता मंदिर के जैसे गुफाएं बनी हुई है। मंदिर में गुफा में से निकल कर मां की तीनों पिण्डी के दर्शन करने पर एक अलौकिक अहसास होता है। भक्तों की जो भी मनोकामना होती है उसकी पूर्ति होने पर वह नारियल प्रसाद चढ़ाते हैं। । मंदिर में सभी ज्योतिर्लिंगों और सभी देवियों के स्वरूप विद्यमान है। जगन्नाथ मंदिर के जैसे जगन्नाथ जी