BANKE BIHARI FAMOUS BHAJAN LYRICS IN HINDI
बांके बिहारी भजन लिरिक्स इन हिन्दी
मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी, नज़र तोहे लग जाएगी।
मेरे बांके बिहारी लाल,तू इतना ना करिओ श्रृंगार।
तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा पीला पटका।
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।
तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।
प्यारा लागे तेरा नीला पटका।
तेरे घुँघर वाले बाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।
तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा काला पटका।
तेरे गल में वैजयंती माल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।
मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी, नज़र तोहे लग जाएगी।
मेरे बांके बिहारी लाल,तू इतना ना करिओ श्रृंगार।
श्री बांके बिहारी आरती लिरिक्स इन हिन्दी
BANKE BIHARI MUJHE DENA SAHARA BHAJAN LYRICS IN HINDI( बांके बिहारी मुझे देना सहारा भजन)
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।
तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,
तू ही मेरी कश्ती तू ही है किनारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा,
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं,
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया,
देखू ना हरगिज़ मैं दुनिया का इशारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,
मूल भी खोया और ब्याज भी गवाया,
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
कब से खोजूं बनवारी को,
बनवारी को, गिरधारी को,
कोई बता दे उसका पता,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
मोर मुकुट श्यामल तन धारी,
कर मुरली अधरन सजी प्यारी,
कमर में बांदे पीलो पटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
पनिया भरन यमुना तट आई,
बीच में मिल गए कृष्ण कन्हाई,
फोड़ दियो पानी को घटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
टेढ़ी नजरे लट घुंघराली,
मार रही मेरे दिल पे कटारी,
और श्याम वरण जैसे कारी घटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
मिलते है उसे बांके बिहारी,
बांके बिहारी, स्नेह बिहारी,
राधे राधे जिस ने रटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।।
दर्शन दिखा दो बिगड़ी बना दो,
मुझे अपने चरणों की दासी बना दो,
फसी हु भवर में पार लगा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो
कंस को मारा, मीरा को तारा, तुम्ही ने दिया द्रोपती को सहारा,
बने सारथी तुम ही अर्जुन के जाकर, हे नाथ मेरी ही किस्मत जगा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो
नरशी भगत का भी मान बचाया,
रामा को तुमने ही पात उड़ाया,
यशोदा के प्यारे हरो दुःख हमारे ,
मेरे भी संकट आ कार मिटा दे,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो
सुदामा के चावल बड़े मन से खाये,
विधुर घर के भोजन में आनंद पाये,
सीता राम हर शन तुम्ही को पुकारे चैन की बंसी मोहन बजा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो।
बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन का इतिहास और आरती
बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे भजन लिरिक्स इन हिन्दी
श्री कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिन्दी
मधुराष्टकं लिरिक्स हिंदी अर्थ सहित
श्री कृष्ण लड्डू गोपाल के 108 नाम
हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी लिरिक्स
खाटू श्याम भजन थारो खूब सज्यो श्रृंगार
श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल क्यों कहा जाता है
Comments
Post a Comment