DAAN KA MAHATAV MORAL STORY
दान का महत्व प्रेरणादायक कहानी
पढ़ें दान के महत्व एवं प्रेरक प्रसंग
व्यापारी उसे हर बार धन का महत्व समझाता और कहता कि तुम्हें यह धन अपने लिए बचा कर रखना चाहिए, ना कि दूसरों को दान करते फिरो। लेकिन नौकर की बात को ना मान कर अपनी आय का एक हिस्सा किसी ना किसी धर्म कर्म के काम में जरूर लगाता था।
जब व्यापारी ने जब देखा कि उसके नौकर पर उसके समझाने का कोई असर नहीं हो रहा तो उसने इसे अपना अपमान समझा। व्यापारी ने नौकर को एक डंडा दिया और कहा कि मेरी नज़र में इस समय तुम सबसे बड़े मूर्ख हो क्योंकि तुम अपना कमाया हुआ धन दूसरों को बांटते फिर रहे हो। जिस दिन तुम्हें अपने से बड़ा मूर्ख कोई मिल जाएगा उस दिन तुम यह डंडा उसे दे देना।
नौकर ने विनम्रता से मुस्कुराते हुए मालिक के डंडे को स्वीकार कर लिया। कुछ समय के पश्चात व्यापारी बहुत बीमार पड़ गया और मरणासन्न हो गया। उसके अंतिम समय में उसका वफादार नौकर उसके पास पहुंचा और कहने लगा कि मालिक आप मुझे अपने साथ ले चलें।
व्यापारी ने डांटते हुए कहा कि तुम जानते हो कि मृत्यु के पश्चात में कोई भी किसी को अपने साथ नहीं लेकर जा सकता। नौकर बोला कि ठीक है आपने जो सारी उम्र इतना धन संपदा इकट्ठा किया है उसमें से थोड़ा धन दौलत अपने साथ ले जाओ ताकि वहां आराम से रह सको।
व्यापारी ने में डांटते हुए कहा कि," तुम्हें एक बात समझ नहीं आती कि इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है। वहां कोई भी कुछ भी नहीं लेकर जा सकता।
नौकर ने उसी समय डंडा निकाला और अपने मालिक को दे दिया। नौकर कहने लगा कि आज मुझे अपने से ज्यादा मूर्ख व्यक्ति मिल गया है और वह आप हैं।
आप सारा जीवन धन दौलत और सुविधा का सामान इकट्ठा करते रहे । आपने ना तो दान पुण्य किया और धन वैभव इकट्ठा करने के चक्कर में कभी ईश्वर का नाम ही ठीक से ही कर पाए। इसलिए अधिक धन का लोभ अच्छा नहीं उससे अपने जीवन रहते हैं प्रयोग करें और अधिक होने पर दूसरों की सहायता में लगाएं।
ALSO READ MORE MORAL STORIES IN HINDI
Comments
Post a Comment