KAUN SE SANKHYA 1 SE 10 TAK VIBHAJIT HOTI HAI

ऐसी कौन सी संख्या है जो 1 से 10 तक सभी अंकों से विभाजित होती है

1 से 10 तक सभी अंकों से विभाजित होने वाली संख्या की खोज संख्याओं के जादूगर कहे जाने वाले गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने की थी। श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है । श्रीनिवास रामानुजन का गणित के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। 
श्रीनिवास रामानुजन को "गणितज्ञों का गणितज्ञ" और "संख्याओं का जादूगर" की संज्ञा दी जाती है। उन्हें यह संज्ञा "संख्या सिद्धांत" पर उनके योगदान के कारण दी गई है।

श्रीनिवास रामानुजन को अनंत को जानने वाला व्यक्ति (Man who Knew Infinity) के रूप में भी जाना जाता है । श्रीनिवास रामानुजन ने गणित में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी लेकिन गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला आदि में उनका योगदान अकल्पनीय है।

श्रीनिवास रामानुजन ने 1 से 10 तक सभी अंकों से विभाजित होने वाली संख्या -2520 ढूंढ निकाली थी।

बहुत समय तक यही माना जाता था कि ऐसी कोई संख्या नहीं जिसे 1 से 10 तक सभी से विभाजित किया जा सकता है। लेकिन श्रीनिवास रामानुजन ने अंकों के साथ माथा पच्ची करके ऐसी संख्या ढूंढ निकाली।

 उन्होंने गणित की एक ऐसी सबसे छोटी संख्या ढूंढ निकाली जो 1 से 10 तक सभी अंकों के साथ विभाजित हो सकती थी । ऐसी संख्या जिसका  1 से 10  तक भाग दिया जा सकता था। यह संख्या 2520 है। 

2520 ÷1 = 2520

2520 ÷2 = 1260

2520 ÷3 = 840

2520 ÷4 = 630

2520 ÷5 = 504

2520 ÷6 = 420

2520 ÷7 = 360

2520 ÷8 = 315

2520 ÷9 = 280

2520 ÷10 = 252

यह संख्या अपने आप में अनूठी है। रामानुजन ने इस संख्या को इस आधार पर माना कि हफ्ते में 7 दिन होते हैं, महीने में 30 दिन और एक साल में 12 महीने होते हैं।  जब इन तीनों संख्याओं को गुणा किया जाए तो यह संख्या 2520 आती है।

यानि की 7× 30×12=2520

यह ही भारतीय गणित की श्रेष्ठता है। उनके द्वारा यह संज्ञान लिया गया कि एक सप्ताह के (7) दिन × महीने के (30) दिन × वर्ष के (12)महीने = 2520 के  गुणन फल के हिसाब से यह संख्या ही उचित बैठती है। 

National mathematics Day

स्वामी विवेकानंद की प्रेरणादायक कहानियां

तुलसीदास जी का जीवन परिचय

झांसी की रानी का जीवन परिचय

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI