KHATU SHYAM FALGUN MELA 2024
खाटू श्याम फाल्गुन (लक्खी) मेला 2024 12 March - 21 March खाटू श्याम लक्खी मेला फाल्गुन मेला 2024: खाटू श्याम लक्खी मेला प्रति वर्ष फाल्गुन मास में आयोजित किया जाता है। इसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू नगर में भव्य मेला लगता है। भगवान श्री कृष्ण ने श्याम बाबा (बर्बरीक) के बलिदान से प्रसन्न होकर वरदान दिया था कि कलयुग में तुम को मेरे श्याम नाम से जाना जाएगा। श्याम बाबा का संबंध महाभारत काल से है। श्याम बाबा (बर्बरीक) भीम और हिडिम्बा के पौत्र थे। उनके पिता का नाम घटोत्कच और माता का नाम मोरवी था। वह मूर दैत्य की पुत्री थी। इसलिए श्याम बाबा को मोर्वीनंदन भी कहा जाता है ।खाटू श्याम बाबा को शिश का दानी, हारे का सहारा, लखदातार के नाम से भी जाना जाता है फाल्गुन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। ताकि भक्तों को खाटू श्याम जी के दर्शन के दौरान कम से कम असुविधा हो। बाबा के भक्त रिंग्स से बाबा