KHATU SHYAM FALGUN MELA 2024

 खाटू श्याम फाल्गुन (लक्खी) मेला 2024

12 March - 21 March 



खाटू श्याम लक्खी मेला फाल्गुन मेला 2024: खाटू श्याम लक्खी मेला प्रति वर्ष फाल्गुन मास में आयोजित किया जाता है। इसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। 

 राजस्थान के सीकर जिले के खाटू नगर में भव्य मेला लगता है। भगवान श्री कृष्ण ने श्याम बाबा (बर्बरीक) के बलिदान से प्रसन्न होकर वरदान दिया था कि कलयुग में तुम को मेरे श्याम नाम से  जाना जाएगा।

श्याम बाबा का संबंध महाभारत काल से है। श्याम बाबा (बर्बरीक) भीम और हिडिम्बा के पौत्र थे। उनके पिता का नाम घटोत्कच और माता का नाम मोरवी था। वह मूर दैत्य की पुत्री थी। इसलिए श्याम बाबा को मोर्वीनंदन भी कहा जाता है।खाटू श्याम बाबा को शिश का दानी, हारे का सहारा, लखदातार के नाम से भी जाना जाता है

फाल्गुन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। ताकि भक्तों को खाटू श्याम जी के दर्शन के दौरान कम से कम असुविधा हो।

बाबा के भक्त रिंग्स से बाबा के दरबार तक पदयात्रा करते हैं और निशान यात्रा के दौरान भक्त श्याम बाबा जी का ध्वजा, नारियल के साथ झांकी निकालते हैं। श्याम बाबा के कुछ भक्त दण्डवत परिक्रमा करके बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। 

मेले के दौरान बाबा के दरबार का माहौल भक्तिमय होता है। रात भर दरबार में कलाकार भजन कीर्तन करते हैं और श्रद्धालु बाबा के भजनों का आंनद लेते हुए भक्ति में सराबोर होते हैं। श्याम बाबा के कुछ भक्त होली तक श्याम बाबा के दरबार में रूकते हैं और होली मंदिर में मनाने के पश्चात ही घरों की ओर प्रस्थान करते हैं।

मूल मंदिर का निर्माण 1027 ई. में राजा रूप सिंह और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर द्वारा करवाया गया था। मारवाड़ के राजा ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने उनके आदेश पर मंदिर का पुनर्निर्माण 1720 ई. में करवाया था।


ALSO READ 


खाटू श्याम (बर्बरीक)की कथा

श्री बांके बिहारी बसंत महोत्सव

श्याम बाबा की आरती लिरिक्स इन हिन्दी

श्याम बाबा चालीसा लिरिक्स इन हिन्दी

बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन

श्याम बाबा भजन थारो खूब सज्यो श्रृंगार भजन लिरिक्स

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि तथा शुभ रंग




 





Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI