SAWAN MONTH SOMVAR FESTIVAL 2024 DATE
सावन मास के सोमवार और त्योहार 2024 तिथि लिस्ट
22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024-दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार
सावन के महीने का आरंभ 22 जुलाई 2024, सोमवार से हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे जो बेहद शुभ माने जाते हैं।
रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएं जाने की कहानी
सावन मास में भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी विशेष पूजा अर्चना करते हैं।
श्रावण मास में भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे
सावन मास में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनोकामना की पूर्ति होती है। सावन मास में धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए क्योंकि इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है
Comments
Post a Comment