FRIENDSHIP DAY QUOTES IN SANSKRIT HINDI
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संस्कृत में Friendship Day: मित्रता दिवस भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। मित्रता दिवस के दिन लोग अपने मित्रों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। फूल ग्रिटिंग कार्ड और उपहार देते हैं। जो मित्र दूर होते हैं उनको बधाई संदेश भेजते हैं। 2024 में National Friendship Day 4 अगस्त को मनाया जाएगा है। Friendship Day quotes in Sanskrit 1. आढ् यतो वापि दरिद्रो वा दुःखित सुखितोऽपिवा । निर्दोषश्च सदोषश्च व्यस्यः परमा गतिः ॥ भाव- धनवान हो या दरिद्र, दुःखी हो या सुखी, निर्दोष हो या सदोष – मित्र ही मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा होता है। श्री राम और निषादराज जी की मित्रता की कहानी 2. चन्दनं शीतलं लोके,चन्दनादपि चन्द्रमाः। चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः।। भाव- इस संसार में चन्दन को सबसे अधिक शीतल माना गया है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है परन्तु एक अच्छे मित्र की संगति चन्द्रमा और चन्दन दोनों से शीतल होती हैं। 3. संयोगः शाश्वतोऽस्तु नौ। हम दोनों की मित्रता सदा बनी रहे। 4.माता मित्रं पिता चेती स्वभावात् त्रतयं हितम्। कार्यकारणतश्चान्ये