FRIENDSHIP DAY QUOTES IN SANSKRIT HINDI
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संस्कृत में
Friendship Day: मित्रता दिवस भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। मित्रता दिवस के दिन लोग अपने मित्रों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। फूल ग्रिटिंग कार्ड और उपहार देते हैं। जो मित्र दूर होते हैं उनको बधाई संदेश भेजते हैं। 2024 में National Friendship Day 4 अगस्त को मनाया जाएगा है।
Friendship Day quotes in Sanskrit
निर्दोषश्च सदोषश्च व्यस्यः परमा गतिः ॥
भाव- धनवान हो या दरिद्र, दुःखी हो या सुखी, निर्दोष हो या सदोष – मित्र ही मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा होता है।
श्री राम और निषादराज जी की मित्रता की कहानी
2. चन्दनं शीतलं लोके,चन्दनादपि चन्द्रमाः।
चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः।।
भाव- इस संसार में चन्दन को सबसे अधिक शीतल माना गया है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है परन्तु एक अच्छे मित्र की संगति चन्द्रमा और चन्दन दोनों से शीतल होती हैं।
3. संयोगः शाश्वतोऽस्तु नौ।
हम दोनों की मित्रता सदा बनी रहे।
4.माता मित्रं पिता चेती स्वभावात् त्रतयं हितम्।
कार्यकारणतश्चान्ये भवन्ति हितबुद्धयः।।
भाव- माता-पिता और मित्र हमारे कल्याण के लिए में निःस्वार्थ भाव से सोचते हैं इनके अलावा अन्य सभी अपने स्वार्थ से ऐसी भावना रखते हैं।
5. जाड्यं धियो हरति सिंचति वाचि सत्यं।
मानोन्नतिं दिशति पापमपा करोति।।
भाव- अच्छे दोस्तों का साथ बुद्धि की जटिलता को हर लेता है और हमारी बोली सच बोलने लगती है, सच्चे मित्र के साथ से मान और उन्नति बढ़ोतरी होती है और पाप मिट जाते है|
Friendship day quotes in Hindi
1. बचपन की दोस्ती सबसे best होती है जब ना दोस्ती का मतलब पता होता है और ना ही मतलब की दोस्ती होती है।
2. इत्तेफाक से नहीं मिलते अच्छे दोस्त, कुछ रहमत ईश्वर की भी रही होगी।
3. जिंदगी हमें अच्छे और खुबसूरत दोस्त देती है लेकिन अच्छे दोस्त हमारी जिंदगी अच्छी और खुबसूरत बना देते हैं।
4. हमारी पहली दोस्त हमारी मां होती है। जो हमारे लिए दिन हो या रात एक सच्चे मित्र की तरह हर समय उपलब्ध होती है।
5. जीवन में एक दोस्त श्री कृष्ण जैसा होना चाहिए जो भले युद्ध ना लड़े लेकिन उसका होना ही जीत सुनिश्चित कर जाएं ।
मित्रता तो श्री कृष्ण और सुदामा जैसी चाहिए। एक कुछ मांगे नहीं दूसरा सब जान जाएं इसको क्या चाहिए।
श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कहानी
6. सच्चा मित्र तो ऐसा होना चाहिए जो जीवन में खुशियों को दोगुना कर दे, दुःखों को भाग कर दे, दुर्गुणों को घटा दे और सद्गुणों को जोड़ दें।
Shri Ram quotes in Hindi and Sanskrit
Teachers day quotes in Sanskrit and Hindi
Comments
Post a Comment