KRISHNA QUOTES IN SANSKRIT
कृष्णा के मंत्र संस्कृत श्लोक हिन्दी अर्थ सहित भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार है। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रमास की अष्टमी तिथि को रोहणी नक्षत्र में हुआ था। इस लिए इस तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। कृष्ण माँ देवकी और वासुदेव के पुत्र थे। उनका नाम भक्तों को भव सागर से पार उतारने वाला है। SHRI KRISHNA SANSKRIT MANTRA WITH MEANING IN HINDI ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः। भावार्थ- हे श्री कृष्ण! मैं विनती करता हूं कि आप मुझे अपने संरक्षण में ले लो। जिह्वे सदैवम् भज सुंदरानी, नामानि कृष्णस्य मनोहरानी। समस्त भक्तार्ति विनाशनानि, गोविन्द दामोदर माधवेति॥ भावार्थ- हे जिह्वा! तू सदैव श्री कृष्ण के इन मनोहर नामों- गोविन्द, दामोदर, माधव का जाप कर, जो अपने भक्तों की समस्त बाधाओं का विनाश करने वाले हैं। ॐ कृष्णाय नमः। भावार्थ- हे श्री कृष्ण, मेरा नमन स्वीकार करो। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने॥ प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:॥ भावार्थ-हे वासुदेव नंदन परमात्मा स्वरूप श्री कृष्ण आपको प्रणाम है। उन गोविन्द को पुनः प्रणाम वह हमारे कष्टों