TEACHERS DAY QUOTES IN SANSKRIT AND HINDI

Teacher day 2024:शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत और हिन्दी में 

भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। जबकि अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में बनाया जाता है।

शिक्षक दिवस शिक्षक को विद्यार्थियों के जीवन में दिए गए योगदान और उनको मान सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। छात्र शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए ग्रिटिंग कार्ड, फूल और उपहार और टीचर्स डे की शुभकामनाएं भेजते हैं

Shikshak divas ki hardik shubhkamnaye/ Teacher Day wishes/ Teacher Day quotes images/ शिक्षक दिवस के बधाई संदेश/ टीचर्स डे की शुभकामनाएं संस्कृत में/ Teachers day per lines 


प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा ।

शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः ॥

भावार्थ : प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सत्य बताने वाले, मार्ग दर्शन करने वाले, शिक्षा प्रदान करने वाले और ज्ञान का बोध कराने वाले – ये सब गुरु समान है ।

Shikshak divas ki hardik shubhkamnaye Teacher Day wishes in Sanskrit

किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च ।

दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥

भावार्थ- बहुत ज्यादा बोलने से क्या होगा, करोडों शास्त्रों से भी क्या होगा। चित्त की परम् शांति, गुरु के बिना मिलना मुमकिन नहीं है।

Teachers day quotes in Hindi and Sanskrit shikshak divas wishes

अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया ।

चक्षुरुन्मिलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

भावार्थ - अज्ञान रूपी अन्धकार से अंधे हुए जीव की आंखों क जिसने अपने ज्ञानरुपी शलाकाओ से खोल दिया है, ऐसे श्री गुरु को प्रणाम है।


Happy Teacher's day quotes wishes in Sanskrit Sanskrit shlok with hindi meaning for teacher day

अखण्ड मंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरं।

तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

भावार्थ - उस गुरु को नमन है जिसने मुझे मेरे भीतर प्रभु का साक्षात्कार करवाया कि जो अखण्ड है, सकल ब्रह्माण्ड में समाया है, चर-अचर में तरंगित है। ईश्वर के तत्व रूप के मेरे भीतर प्रकट कर मुझे दर्शन करा दे, उस श्री गुरु  को मेरा नमन है। 

Teacher day quotes in Sanskrit shikshak divas wishes quotes in Sanskrit

गुरौ न प्राप्यते यत्तन्नान्यत्रापि हि लभ्यते।

गुरुप्रसादात सर्वं तु प्राप्नोत्येव न संशयः॥

भावार्थ -गुरु के द्वारा जो प्राप्त नहीं होता, वह अन्यत्र भी नहीं प्राप्त नहीं होता। गुरु की कृपा प्रसाद से जीव बिना किसी संशय के सभी कुछ प्राप्त कर ही सकता है। 


गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। 

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

भावार्थ: गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु महेश है; गुरु ही साक्षात् परब्रह्म है, ऐसे सद्गुरु को प्रणाम।

Teacher day quotes in Hindi
कोई भी शिक्षक कभी भी साधारण नहीं होता। प्रलय और निर्माण उसकी कोख में पलते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

KHATU SHYAM BIRTHDAY DATE 2024

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA