GURU NANAK DEV JI KE DOHE IN HINDI
गुरु नानक देव जी के प्रसिद्ध दोहे हिन्दी में
श्री गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक थे। गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
गुरु नानक देव जी धार्मिक गुरु, समाज सुधारक और प्रसिद्ध कवि थे। उन्होंने अपने समय में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास के प्रति आवाज उठाई। उनके अनमोल वचन आज भी हमारा मार्ग दर्शन करते हैं। गुरु नानक देव जी की जयंती पर पढ़ें उनके प्रसिद्ध दोहे
जो श्रद्धा कर सेंवदे, गुर पार उतारणहार
एक ओंकार सतनाम, करता पुरखु निरभऊ।
निरबैर, अकाल मूरति, अजूनी, सैभं गुर प्रसादि ।।
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार,
जो श्रद्धा कर सेंवदे, गुर पार उतारणहार।।
पवणु गुरु पानी पिता माता धरति महतु।
दिवस रात दुई दाई दाइआ खेले सगलु जगतु ॥
ALSO READ
Comments
Post a Comment