HINDU NAV VARSH NAV SAMVATSAR KI HARDIK SHUBHKAMNAYE

हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का आरंभ दिन रविवार 30 मार्च चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से हो रहा है। हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत या नवसंवत्सर कहते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन ही की थी। इसलिए पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नव वर्ष शुरू होता है। विक्रम संवत 2082 की हार्दिक शुभकामनाएं सूर्य संवेदना पुष्पे दीप्ति कारुण्यगंधने । लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् । भावार्थ - जिस प्रकार सूर्य प्रकाश प्रदान करता है , संवेदना से करुणा का उद्भव होता है, पुष्प सदैव सुंगध प्रदान करता है उसी प्रकार आने वाला नववर्ष आपके लिए हर दिन हर पल मंगलमय हो। हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।