HINDU NAV VARSH NAV SAMVATSAR KI HARDIK SHUBHKAMNAYE

 हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का आरंभ दिन मंगलवार 9 अप्रैल चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से हो रहा है।‌‌ हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत या नवसंवत्सर कहते हैं। 

पौराणिक कथा के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन ही की थी। इसलिए पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नव वर्ष शुरू होता  है। 

विक्रम संवत 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं 


 सूर्य संवेदना पुष्पे दीप्ति कारुण्यगंधने । 
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ।

भावार्थ - जिस प्रकार सूर्य प्रकाश प्रदान करता है , संवेदना से करुणा का उद्भव होता है, पुष्प सदैव सुंगध प्रदान करता है उसी प्रकार आने वाला नववर्ष आपके लिए हर दिन हर पल मंगलमय हो। हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।


चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं। 

श्री गणेश जी आप पर और आपके परिवार पर कृपा बनाएं रखें।

हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

BAWA LAL DAYAL AARTI LYRICS IN HINDI

RADHA RANI KE 16 NAAM MAHIMA

MATA CHINTPURNI CHALISA LYRICS IN HINDI